अनहद-नाद की सुरलहरियों से गूंजा महाविहार

नव नालंदा महाविहार सम विश्वविद्यालय, नालंदा के 75वें स्थापना दिवस पर आयोजित हीरक जयंती समारोह की शाम नालंदा महोत्सव का आयोजन किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | November 21, 2025 8:55 PM

प्रतिनिधि, राजगीर. नव नालंदा महाविहार सम विश्वविद्यालय, नालंदा के 75वें स्थापना दिवस पर आयोजित हीरक जयंती समारोह की शाम नालंदा महोत्सव का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक विविधता और रंगारंग प्रस्तुतियों से माहौल सराबोर रहा. महाविहार परिसर में आयोजित इस विशेष सांस्कृतिक संध्या ने न केवल विश्वविद्यालय की समृद्ध परंपरा को जीवंत किया, बल्कि दर्शकों को भारत की विविध लोक-सांस्कृतिक विरासत से भी रूबरू कराया. कार्यक्रमों की शुरुआत महाविहार के छात्र-छात्राओं द्वारा ऊर्जा से भरपूर योग, नृत्य-संगीत और वादन प्रस्तुतियों से हुई, जिसने दर्शकों को तुरंत आकर्षित कर लिया। पारंपरिक वेशभूषा में सजे विद्यार्थियों ने देश की विभिन्न नृत्य शैलियों और लोकगीतों को मंच पर साकार कर सबका मन मोह लिया. उनकी ताल-लय, भाव भंगिमा की अभिव्यक्ति और टीम वर्क ने सभागार में मौजूद सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्रसिद्ध सांस्कृतिक दल ‘अनहद-नाद’ के कलाकारों ने बिहार और बनारस की लोक-संगीत परंपरा पर आधारित शानदार प्रस्तुतियाँ दीं. ढोलक, सारंगी, बांसुरी और अन्य वाद्ययंत्रों की मनोहारी संगति के साथ प्रस्तुत लोकगीतों ने ऐसा वातावरण रचा कि पूरा सभागार झूम उठा. दर्शक हर प्रस्तुति के साथ तालियाँ बजाने और कलाकारों को प्रोत्साहित करने में लगे रहे. कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक गरिमा और उत्सव का अद्भुत समन्वय देखने को मिला. कलाकारों के उत्साह, समर्पण और नालंदा की गौरवशाली सांस्कृतिक धरोहर से जुड़ाव ने इस विशेष शाम को और भी यादगार बना दिया. पूरे परिसर में उत्सव का माहौल छाया रहा, जिसने हीरक जयंती समारोह को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया. इस भव्य सांस्कृतिक संध्या का संचालन प्रो. विजय कुमार कर्ण एवं प्रो. हरेकृष्ण तिवारी द्वारा किया गया. उनकी संयोजन कला ने कार्यक्रम को सुसंचालित और आकर्षक बनाये रखा. विजेताओं को किया गया सम्मानित सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत कुलपति प्रो. सिद्धार्थ सिंह द्वारा विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच मेरिट सर्टिफिकेट का वितरण किया गया. इस अवसर पर उन्होंने वार्षिक खेल प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता तथा यूजीसी नेट/जेआरएफ में सफलता प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. कुलपति ने विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं. पुरस्कार वितरण के दौरान सभागार में उत्साह और उपलब्धि का विशेष माहौल बना रहा, जहाँ प्रत्येक विजेताओं को सम्मानित होते देख दर्शक भी प्रफुल्लित हुये. इस प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम का संचालन डॉ. नरेंद्र दत्त तिवारी द्वारा किया गया. कार्यक्रम में कुलपति प्रो सिद्धार्थ सिंह, महिला कुलपति डॉ. वंदना सिंह, डीन प्रो. विश्वजीत कुमार, कुलसचिव प्रो. रूबी कुमारी, प्रो श्रीकांत सिंह सहित विश्वविद्यालय के आचार्य, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं, उनके परिजन एवं अन्य नालंदा महोत्सव के गवाह बने.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है