जिले के तीन सीटों पर एक भी महिला उम्मीदवार नहीं

इस बार का बिहार विधानसभा चुनाव कई मायनों में खास है. पहली बार मतदाताओं का भौतिक सत्यापन कराने के बाद चुनाव हो रहा है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 23, 2025 8:56 PM

बिहारशरीफ. इस बार का बिहार विधानसभा चुनाव कई मायनों में खास है. पहली बार मतदाताओं का भौतिक सत्यापन कराने के बाद चुनाव हो रहा है. साथ ही, निर्वाचन आयोग की देर से घोषणा के बावजूद, चुनावी प्रक्रिया अब तक की सबसे तेजी से संपन्न की जा रही है. पिछले चुनावों के मुकाबले इस बार जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों की संख्या काफी कम है. वर्ष 2020 में कुल 144 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे, जिनमें 43 निर्दलीय और 17 महिला उम्मीदवार शामिल थे. वहीं, 2025 में कुल 68 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 19 निर्दलीय और 8 महिला उम्मीदवार ही हैं. यानी, पिछले चुनाव के मुकाबले उम्मीदवारों की संख्या में लगभग 111 प्रतिशत की कमी आई है. इस्लामपुर विधानसभा सीट इस बार सबसे रोचक नजर आ रही है. यहां कुल 13 उम्मीदवार हैं, जिनमें से 6 निर्दलीय हैं. सीताराम सिंह, अजय कुमार सिन्हा, रणजीत कुमार, मितु कुमारी और मनोज जमादार जैसे निर्दलीय उम्मीदवार मुख्य दलों के प्रत्याशियों के लिए चुनौती बन सकते हैं. वहीं, अस्थावां सीट पर केवल एक महिला निर्दलीय उम्मीदवार शबनम लता मैदान में हैं. हिलसा, राजगीर और हरनौत तीनों सीटों पर इस चुनाव में एक भी महिला उम्मीदवार नहीं है, जिससे महिला प्रतिनिधित्व में गिरावट साफ दिखाई दे रही है. कुछ सीटों पर एक जैसे नाम वाले उम्मीदवारों की वजह से मतदाताओं में भ्रम की संभावना बढ़ गई है. इस्लामपुर सीट सबसे प्रतिस्पर्धी दिख रही है, जबकि अस्थावां और राजगीर में केवल 7-7 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिला प्रशासन की तैयारियां जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. अब देखना यह है कि कम उम्मीदवारों और महिला प्रतिनिधित्व की कमी के बावजूद नालंदा की जनता अगले पांच साल के लिए किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है. विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों की संख्या: विधानसभा क्षेत्र- 2025 उम्मीदवार- 2020 उम्मीदवार अस्थावां- 7- 19 बिहारशरीफ- 10- 23 राजगीर- 7- 22 इस्लामपुर- 13- 17 हिलसा- 10- 19 नालंदा- 10- 20 हरनौत- 11- 24 कुल- 68- 144

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है