विधायक ने सामुदायिक भवन का किया उद्घाटन
प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर गांव में राजद विधायक विजय सम्राट ने सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया.
चेवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर गांव में राजद विधायक विजय सम्राट ने सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया. यह भवन अनिल यादव के खेत के बगल में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत बनाया गया है. इस योजना की अनुशंसा स्वयं विधायक विजय सम्राट ने की थी, जिसका निर्माण कार्य 3 मार्च 2025 को पूरा हुआ था. उद्घाटन कार्यक्रम में विधायक के पिता ने फीता काटकर भवन का शुभारंभ किया. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, पार्टी कार्यकर्ता और ग्रामीणों की बड़ी संख्या मौजूद रही. सामुदायिक भवन के निर्माण से गांव में सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन में सहूलियत होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
