एफआरके नहीं मिलने से धान की खरीद प्रभावित

प्रखंड क्षेत्र में सरकारी स्तर पर चावल के उठाव नहीं होने के कारण पैक्स अध्यक्षों द्वारा धान खरीद में आनाकानी की जा रही है. जिससे किसानों के साथ-साथ राइस मिल संचालक भी गंभीर परेशानी में हैं.

By SANTOSH KUMAR SINGH | January 14, 2026 9:33 PM

अरियरी. प्रखंड क्षेत्र में सरकारी स्तर पर चावल के उठाव नहीं होने के कारण पैक्स अध्यक्षों द्वारा धान खरीद में आनाकानी की जा रही है. जिससे किसानों के साथ-साथ राइस मिल संचालक भी गंभीर परेशानी में हैं. स्थिति यह है कि कई राइस मिलें बंद होने के कगार पर पहुंच गई हैं. करकी गांव स्थित मां अन्नपूर्णा एग्रो इंडस्ट्रीज राइस मिल के मालिक सुनील कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से एफआरके समय पर नहीं भेजे जाने के कारण चावल का उठाव नहीं हो पा रहा है. चावल रखने के लिए जगह की भारी कमी हो गई है. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 25 दिसंबर से ही चावल का उठाव शुरू हो गया था, लेकिन इस वर्ष 10 जनवरी के बाद अब तक केवल पांच लॉट का ही एफआरके प्राप्त हुआ है, जिससे मात्र पांच ट्रक चावल का उठाव हो सका. जबकि प्रतिदिन दो ट्रक चावल का उत्पादन हो रहा है. इस कारण पैक्स अध्यक्ष भी धान खरीदने से बच रहे हैं. यदि यही स्थिति बनी रही तो एक-दो दिनों में मिल बंद करनी पड़ सकती है. धान खरीद प्रभावित होने से किसानों को भी काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है