मजदूरों को दिया राजमिस्त्री का प्रशिक्षण

प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबेदकर भवन के प्रांगण में श्रम विभाग की ओर से मजदूरों को 15 दिवसीय गैर-आवासीय राजमिस्त्री का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | January 10, 2026 9:13 PM

अरियरी. प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबेदकर भवन के प्रांगण में श्रम विभाग की ओर से मजदूरों को 15 दिवसीय गैर-आवासीय राजमिस्त्री का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे बैच में कुल 100 मजदूर भाग ले रहे हैं, जिन्हें भवन निर्माण से संबंधित तकनीकी एवं व्यवहारिक जानकारी दी जा रही है. प्रशिक्षक अनुज कुमार, अंकित कुमार एवं चिराग कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रम विभाग के जिला नोडल पदाधिकारी सोनू कुमार के निर्देशानुसार अरियरी प्रखंड में यह प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व पहले बैच में 100 मजदूरों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण देकर प्रमाण पत्र प्रदान किया जा चुका है. वर्तमान में दूसरे बैच का प्रशिक्षण जारी है, जिसमें सभी मजदूर नियमित रूप से भाग ले रहे हैं. प्रशिक्षकों ने बताया कि जिले भर में कुल 1500 मजदूरों को राजमिस्त्री का प्रशिक्षण दिया जाना है. इसके तहत अरियरी, घाटकोसुम्भा, शेखपुरा एवं बरबीघा प्रखंडों में प्रशिक्षण कार्य चल रहा है. अब तक लगभग 700 मजदूरों का प्रशिक्षण पूरा किया जा चुका है, जबकि शेष मजदूरों के लिए चेवाड़ा प्रखंड में भी प्रशिक्षण शुरू करने की तैयारी की जा रही है. मजदूर सुपरिटेंडेंट राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद प्रत्येक मजदूर को 15 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती है, जिससे वे राजमिस्त्री किट खरीद सकें. साथ ही प्रशिक्षण अवधि के दौरान मजदूरों को प्रतिदिन 280 रुपये की दर से भत्ता एवं दोपहर के भोजन की भी व्यवस्था की गई है. प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र मिलने से मजदूरों को सरकारी निर्माण कार्यों में रोजगार पाने में सुविधा होगी. इस अवसर पर महिला एवं पुरुष दोनों मजदूर प्रशिक्षण में उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है