जख्मी महिला की इलाज के दौरान हुई मौत
सड़क दुर्घटना में घायल राजगीर नगर परिषद के पिलखी निवासी रघुनी चौधरी की 54 वर्षीया पत्नी सावित्री देवी की इलाज के दौरान पावापुरी मेडिकल कॉलेज एण्ड अस्पताल में हो गयी है.
राजगीर. सड़क दुर्घटना में घायल राजगीर नगर परिषद के पिलखी निवासी रघुनी चौधरी की 54 वर्षीया पत्नी सावित्री देवी की इलाज के दौरान पावापुरी मेडिकल कॉलेज एण्ड अस्पताल में हो गयी है. दूसरी घटना मोरा गांव के दिलीप तांती की मौत करेंट लगने से हो गयी है. राजगीर थानाध्यक्ष रमन कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पिलखी गांव के समीप स्टेट हाईवे 71 पर बकरी चराने के दौरान शुक्रवार को पिलखी निवासी रघुनी चौधरी की 54 वर्षीया पत्नी सावित्री देवी ई रिक्शा से दबकर घायल हो गयी थी. पावापुरी के विम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतिका का शव परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि सड़क किनारे बकरी चराने के दौरान सावित्री देवी हादसे की शिकार हो गयी. एक ई-रिक्शा दूसरे वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सावित्री देवी के ऊपर पलट गया. ई रिक्शा के नीचे दबने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी. उन्हें राजगीर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी रेफर कर दिया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है. मृतका की पुत्रवधू मंजू कुमारी ने बताया कि उनकी सास घर के बाहर बकरी चरा रही थी. उसी दौरान एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा ओवरटेक करने के चक्कर में नियंत्रण खो बैठा और पलटकर उनकी सास के ऊपर जा गीरा. उससे उन्हें गंभीर चोटें आईं हैं. थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि दुर्घटना करने वाली ई-रिक्शा को पुलिस ने जब्त कर लिया है. दूसरी घटना छबिलापुर थाना क्षेत्र के मोरा गांव की है. मोर निवासी रामदेव तांती के 40 वर्षीय पुत्र दिलीप तांती स्नान करने के लिए बाथरूम में गये. उसी दौरान वे करंट की चपेट में आ गये. जमीन पर गिरने से उनके सिर में गहरी चोट लगी और काफी रक्त शराब हुआ. करेंट लगने से दिलीप की मौत बताई गयी है. मृतक दिलीप तांती झरझरिया गाड़ी चलाते हैं. उनका लेबर डिपार्टमेंट से रजिस्ट्रेशन भी है. प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज आलम ने उन्हें भरोसा दिया है कि सामाजिक सुरक्षा के तहत उन्हें 20 हजार रुपये सहायता प्रदान की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
