biharsharif news : चेवाड़ा में 42.16 करोड़ की लागत से 250.6 एकड़ में औद्योगिक क्षेत्र की होगी स्थापना
biharsharif news : पत्थर उद्योग के बाद शेखपुरा जिले में औद्योगिक क्षेत्र का विकास रोजगार के लिए मिल का पत्थर साबित होगा
शेखपुरा. पत्थर उद्योग के बाद शेखपुरा जिले में औद्योगिक क्षेत्र का विकास रोजगार के लिए मिल का पत्थर साबित होगा. मंगलवार को बिहार सरकार के कैबिनेट में 42.16 करोड़ की लागत से औद्योगिक क्षेत्र के विकास की योजना को मंजूरी दी है. इस बाबत डीएम आरिफ हसन ने जिलावासियों को बड़ी सौगात के रूप में सूचना जारी किया है. औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए 250.06 एकड़ भूमि का उपयोग किया जाएगा. चेवाड़ा प्रखंड के हंसापुर एवं अस्थवां मौजा में औद्योगिक क्षेत्र के लिए जमीन चिन्हित किया गया था. मंगलवार को प्रस्ताव की मंजूरी मिलते ही जिलावासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. जिला उद्योग पदाधिकारी ने बताया कि शेखपुरा के चेवाड़ा प्रखंड में औद्योगिक विकास के लिए जिलाधिकारी लगातार प्रयासरत थे. डीएम के इस प्रयास के लिए विभागीय स्तर पर कई तैयारी पूरी कर सरकार को प्रस्ताव भेज दिया गया था. उन्होंने कहा कि शेखपुरा में हुनरमंद युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में योजनाओं को सरलतापूर्वक धरातल पर उतारा जा रहा है. नेताओं ने बताया बड़ी उपलब्धि चेवाड़ा प्रखंड में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा दी गई स्वीकृति को लेकर कई दल के नेताओं ने सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया है. इस योजना को लेकर जदयू के जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की एनडीए सरकार का खजाना विकास योजनाओं के लिए पूरी तरह से खुला है. राज्य का हर कोना और कस्बा विकास की योजनाओं से पाटा जा रहा है. चेवाड़ा प्रखंड में औद्योगिक क्षेत्र के विकास की स्वीकृति शेखपुरा वासियों के लिए गौरव ही नहीं वरदान भी है. रालोमो के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि शेखपुरा में औद्योगिक क्षेत्र का विकास जिले के हर तपके को समृद्धि दिलाएगा, रोजगार के बड़े अफसर खुलेंगे. पलायन पर अंकुश लगाने में यह योजना मिल का पत्थर साबित होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में चल रहे एनडीए सरकार और रालोमो में सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा की सकारात्मक कदमों ने स्थापित किए हैं. चेवाड़ा प्रखंड को विकास की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए लगातार आवाज उठाए जा रहा था. औद्योगिक क्षेत्र को स्वीकृति विकास में बड़े बदलाव का संकेत है. सरकार के इस कदम ने एनडीए के प्रति आम जनों के विश्वास को और भी मजबूती दिया है. लोजपा रामविलास के जिला अध्यक्ष इमाम गजाली ने भी चेवाड़ा में औद्योगिक विकास को स्वीकृति देने की पहल को एनडीए सरकार की उपलब्धि करार दिया है. भाजपा जिलाध्यक्ष रेशमा भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार को विकास के मानचित्र पर मजबूती दिलाने के लिए चेवाड़ा में बिहार की एनडीए सरकार के द्वारा औद्योगिक क्षेत्र के विकास को स्वीकृति प्रदान किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
