biharsharif news : बिंद में छोलनी को आग में गर्म कर पति ने पत्नी को दागा, जख्मी
biharsharif news : अमावां गांव में पति ने अपनी पत्नी को छोलनी व डब्बू को आग में गर्म कर कई जगहों पर दाग दिया
बिंद (नालंदा). बिंद थाना क्षेत्र के अमावां गांव में पति ने अपनी पत्नी को छोलनी व डब्बू को आग में गर्म कर कई जगहों पर दाग दिया. इस घटना में अमावां निवासी कमलेश कुमार की पत्नी आरती कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. पीड़ित किसी प्रकार पति के चंगुल से निकलकर थाना पहुंचकर शिकायत किया. पुलिस ने महिला को ईलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया. पीड़ित आरती कुमारी ने बताया कि छह साल पहले शादी हुई थी. पति से दो बच्चे भी हैं. पति मायके से रुपये मांग कर लाने को कहते थे. मायके से रुपये नहीं लाने पर बराबर हमारे साथ मारपीट करते थे. रविवार को आग में छोलनी, डब्बू को गर्म कर पैर, हाथ व पीठ में कई स्थानों को दाग दिया. पीड़ित व बच्चे के रोने कि आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने हमें किसी तरह पति के चंगुल से छोड़ाया. पत्नी ने पति पर किसी लङकी से प्रेम प्रसंग करने कि आरोप लगाया. थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि पत्नी ने पति के खिलाफ आवेदन दिया है. मामले कि जांच कर कार्रवाई की जायेगी. पति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा और कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
