गृहमंत्री आज नालंदा में, सुरक्षा व्यवस्था सख्त

गृहमंत्री अमित शाह आज शनिवार को नालंदा पहुंच रहे हैं. शहर के हॉस्पिटल चौराहा स्थित श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में गृहमंत्री शाह एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 24, 2025 9:25 PM

बिहारशरीफ. गृहमंत्री अमित शाह आज शनिवार को नालंदा पहुंच रहे हैं. शहर के हॉस्पिटल चौराहा स्थित श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में गृहमंत्री शाह एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. जिला प्रशासन द्वारा उनके आगमन को लेकर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है. इधर, बिहारशरीफ अनुमंडल प्रशासन द्वारा गृहमंत्री के आगमन को लेकर शहर का ट्रैफिक नियंत्रण प्लान निर्धारित कर किया गया है जो कि शनिवार को सख्ती से लागू किया जायेगा ताकि वाहनों के परिचालन से लेकर आम लोगों को आगवामन में कोई परेशानी न हो़ प्रशासन द्वारा वाहनों की अत्यधिक संख्या के मद्देनजर पार्किंग स्थलों से लेकर कई वैकल्पिक मार्ग एवं प्रतिबंधित मार्ग भी घोषित किये गये हैं. शनिवार की सुबह से ही शहर में सभी प्रकार के बड़े वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन प्रतिबंधित कर दिया गया है. प्रशासन की ओर से निर्धारित ट्रैफिक नियंत्रण प्लान :

प्रतिबंधित मार्ग :- बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत तीन पहिया ,चार पहिया व टोटो आदि छोटे सवारी वाहनों का निम्नांकित मार्गों में परिचालन प्रतिबंधित किया गया है.

– बड़े व छोटे वाहन का प्रवेश एवं परिचालन मामू भगना मोड़ से श्रम कल्याण होते हुए अस्पताल चौराहा की ओर नहीं होगा.

मछली मंडी से सभी प्रकार के छोटे वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन भी 2 मॉल (वॉच टावर) तक ही होगा.

-अस्पताल चौराहा से मामू भगना की ओर श्रम कल्याण मैदान होते हुए सभी प्रकार के बड़े एवं छोटे वाहन का प्रवेश एवं परिचालन प्रतिबंधित रहेगा.

-सोहसराय की ओर से आने वाले छोटे वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन एतवारी बाजार तक ही होगा.

– भरावपर की ओर से वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन अस्पताल चौराहा की ओर नहीं होगा.

-भैंसासूर से अस्पताल मोड़ की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन प्रतिबंधित रहेगा.

-एकंसराय – परबलपुर से आने वाले सभी प्रकार के बड़े एवं छोटे वाहन का प्रवेश एवं परिचालन नूरसराय थानान्तर्गत नारी-तियारी मोड़ तक ही होगा.

– पटना एवं 17 नंबर से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन मामु भगिना की ओर निचले सड़क मार्ग से प्रतिबंधित रहेगा.

– राजगीर, गिरियक की ओर से आने वाली वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन कारगिल चौक तक ही होगा.

इन जगहों पर बनाये गये पार्किंग स्थल :

-नेशनल हाइस्कूल शेखाना

– किसान कॉलेज परिसर

-सोगरा हाइस्कूल मैदान

-कारगिल बस स्टैंड

-बरविगहा बस स्टैंड

इन जगहों पर ड्रॉप गेट एवं बैरियर :

-गोलापुर मोड़ मेन रोड पर

– नारी-तियारी मोड़ मेन रोड पर

-मंगला स्थान एन. एच पर

– कारगिल चौक ग्रेनाईट वर्ल्ड के पास मेन रोड पर

-श्रृंगारहाट मोड़ पर एतवारी बाजार की ओर

– देवी स्थान रॉची रोड, मेन रोड पर

– भैसासूर चौराहा के पास मेन रोड पर

-बड़ी पहाड़ी के पास

-भी-2 मॉल (वॉच टावर के पास )

– मामु भगना फ्लाई ओवर कट के पास

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है