biharsharif news : सड़क से स्टेडियम तक सीसीटीवी कैमरे से होगी हीरो एशिया कप की निगरानी
biharsharif news : 450 हाइटेक कैमरों से होगी सुरक्षा की लाइव मॉनीटरिंग, कंट्रोल रूम से हर गतिविधि पर रहेगी नजर
राजगीर. 29 अगस्त से राजगीर में होने वाले हीरो एशिया कप 2025 के सफल आयोजन और खिलाड़ियों व दर्शकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राजगीर शहर को सीसीटीवी निगरानी के दायरे में लाया जा रहा है. सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाने के लिए सड़क से लेकर खेल परिसर तक बड़े पैमाने पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. इस कार्य की जिम्मेदारी पटना की श्रेया इंटरप्राइजेज को सौंपी गई है. कंपनी सूत्रों के अनुसार पहले से नगर परिषद और खेल परिसर में लगाये गये सीसीटीवी कैमरे के अलावे 450 सीसीटीवी कैमरे पूरे शहर और खेल परिसर में लगाए जा रहे हैं. खेल परिसर के हर कोने, दर्शक दीर्घा, प्रवेश द्वार, पार्किंग स्थल और आसपास के इलाकों में कैमरे लगाकर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है. वहीं शहर के चौक-चौराहों, प्रमुख स्थानों और सड़क किनारे भी कैमरे लगाए जा रहे हैं, ताकि कहीं से भी आने-जाने वाले संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत नजर रखी जा सके. खास तौर पर रेलवे ओवरब्रिज के पास नाहुब मोड़ से लेकर केरला पब्लिक स्कूल तक की सड़क के किनारे बांस गाड़ कर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. इससे आने-जाने वाले वाहनों और राहगीरों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा सकेगी. यह व्यवस्था न केवल खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण है, बल्कि स्थानीय नागरिकों के लिए भी सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करेगी. सूत्रों के अनुसार सुरक्षा नियंत्रण के लिए दो बड़े कंट्रोल रूम तैयार किए गए हैं. एक राजगीर थाना में और दूसरा खेल परिसर में सीसीटीवी कैमरे का कंट्रोल रूम बनाया जायेगा. इन कंट्रोल रूम से सभी कैमरों की लाइव निगरानी की जाएगी. सुरक्षा कर्मी 24 घंटे फुटेज पर नजर रखेंगे, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई हो सके. कंपनी के तकनीशियन लगातार मैदान और शहर के अलग-अलग हिस्सों में सीसीटीवी लगाने का कार्य कर रहे हैं. आयोजन से पहले पूरे नेटवर्क का परीक्षण कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हर कैमरा सही ढंग से काम कर रहा है. इस व्यापक सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था से यह साफ है कि हीरो एशिया कप के दौरान राजगीर न केवल खेल का केंद्र बनेगा, बल्कि उच्च स्तरीय सुरक्षा का भी उदाहरण प्रस्तुत करेगा. खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए यह भरोसे का माहौल बनेगा कि उनकी सुरक्षा पुख्ता इंतजामों से की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
