biharsharif news : हीरो एशिया कप ट्रॉफी गौरव यात्रा का शेखपुरा में हुआ जोरदार स्वागत
biharsharif news : राज्यसभा सांसद के साथ डीएम व अन्य अधिकारियों की टीम रही मौजूद
शेखपुरा. बिहार के नालंदा जिला अंतर्गत राजगीर में पहली बार हॉकी हीरो एशिया कप का आयोजन होने जा रहा है. इसका आयोजन 29 अगस्त से 7 सितंबर तक चलेगा. इस अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के प्रचार-प्रसार के लिए ट्रॉफी गौरव यात्रा निकाली गयी है. विभिन्न जिलों से होते हुए मंगलवार को यह यात्रा शेखपुरा शहर के टाउन हॉल में पहुंची. यहां एशिया कप ट्रॉफी का जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर भाजपा के राज्यसभा सांसद शंभू शरण पटेल, डीएम आरिफ हसन, एडीएम लखींद्र पासवान, डीडीसी संजय कुमार, जिला खेल प्रभारी पदाधिकारी धर्मराज कुमार, सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी से सरोज पासवान, एसीडीपीओ डॉ राकेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. इस मौके पर हीरो एशिया कप ट्रॉफी के साथ पहुंची टीम का भी सांसद के द्वारा स्वागत किया गया. इसके साथ ही बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के पदाधिकारियों का भी स्वागत किया गया. इस मौके पर टाउन हॉल में आयोजित हीरो एशिया कप ट्रॉफी गौरव यात्रा समारोह को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद शंभू शरण पटेल ने कहा कि खेल में अब अपार संभावनाएं हैं. केंद्र और राज्य सरकार दोनों लगातार खिलाड़ियों को बढ़ावा देने को प्रयासरत है. इसी के तहत राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की देखरेख में अंतरराष्ट्रीय हीरो एशिया कप का आयोजन किया जा रहा है. इसके पूर्व अंतरराष्ट्रीय वीमेंस हॉकी ट्रॉफी का आयोजन किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि खेल के जरिए गांव की गलियों से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फलक पर अपनी पहचान बनाई जा सकती है और देश दुनिया में अपने गांव जिले के साथ ही देश का नाम रोशन किया जा सकता है. जो सांसद,विधायक और डीएम के कार्य क्षेत्र से बड़े इलाके में पहचान का मौका देती है. उन्होंने कहा की खेल के जरिए करियर बनाया जा सकता है. इसमें कोई भी जाति,धर्म की दीवारें आड़े नहीं आती है. इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डीएम आरिफ अहसन ने कहा कि हम लोगों के लिए यह गौरव की बात है की खेल का कल्चर विकसित हो रहा है. विभिन्न आयोजनों से यहां के खिलाड़ियों को बढ़ावा मिलेगा. अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के आयोजन से खेल कल्चर बढ़ रहा है, बच्चे खेल को बच्चे करियर के रूप में चुने. उन्होंने कहा की हीरो एशिया कप जैसे अंतरराष्ट्रीय आयोजनों से रोजगार को बढ़ावा मिलता है. इस तरह के आयोजन से कम से कम 50 हजार लोग वहां जायेंगे, जिससे वहां व्यवसाय को गति मिलेगी. हॉकी हीरो एशिया कप 29 अगस्त को नालंदा पहुंचेगी. हीरो एशिया कप में भारत के साथ ही चीन, चीनी ताइपे, जापान, कोरिया, मलयेशिया, कजाखिस्तान और बांग्लादेश की टीम भाग लेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
