स्वास्थ्य विभाग का टीकाकरण पर जोर
सदर अस्पताल के सभागार में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की गयी़ इस बैठक में सिविल सर्जन डॉ़ जितेंद्र कुमार सिंह एवं जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम श्याम कुमार निर्मल के अलावे सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद रहे़ बैठक के दौरान जिले में चलाये जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा की गयी़
बिहारशरीफ. सदर अस्पताल के सभागार में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की गयी़ इस बैठक में सिविल सर्जन डॉ़ जितेंद्र कुमार सिंह एवं जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम श्याम कुमार निर्मल के अलावे सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद रहे़ बैठक के दौरान जिले में चलाये जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा की गयी़ साथ ही मरीजों को अस्पताल में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने पर चर्चा की गयी. इसके अलावे परिवार नियोजन कार्यक्रम को प्रमुखता से चलाने को कहा गया और इसके लिये दंपत्तियों को जागरूक करने को कहा गया. बैठक के दौरान बताया गया कि कई अस्पतालों में प्रसव मरीजों की आवश्यक जांच तो की जाती है लेकिन जब प्रसव का समय आता है तो ऐसे मरीज को निजी क्लिनिक में भेज दिया जाता है जो कि एक गंभीर मामला है़ शिकायत की जांच के उपरांत दोषी पाये जाने वाले कर्मियों के विरूद्ध सख्त विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
