बाढ़ क्षेत्र घोषित करने को लेकर जत्था पहुंचा सभा स्थल
घाटकुसुम्भा प्रखंड को बाढ़ क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर महिलाओं का जत्था मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चुनावी सभा स्थल पर पहुंचा.
शेखपुरा. घाटकुसुम्भा प्रखंड को बाढ़ क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर महिलाओं का जत्था मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चुनावी सभा स्थल पर पहुंचा. गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घाटकुसुंभा प्रखंड मुख्यालय में चुनावी सभा को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी. इसी दौरान महिलाओं का एक जत्था बैनर लेकर चुनावी सभा स्थल पर पहुंचा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपनी मांगों को लेकर गुहार लगाने लगे. इस दौरान मुख्यमंत्री के मंच के सामने भी अपनी मांगों से जुड़ा बैनर लेकर सीएम का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की. महिलाओं ने बताया कि घाटकोसुम्भा प्रखंड बरसात के मौसम में टाटी नदी,धरोहर नदी एवं कौड़ीहारी नदी में बढ़ते पानी के दबाव के कारण पूरी तरह से डूब जाती है. सैंकड़ो घरों के परिवार भी बाढ़ की स्थिति को झेलने को मजबूर हो जाते हैं. उन्होंने बताया कि इसी टाल का हिस्सा जो पटना और लखीसराय जिला में पड़ता है. इस स्थिति में दोनों जिलों को बाढ़ क्षेत्र का सरकारी लाभ मिलता है. लेकिन घाटकोसुम्भा प्रखंड को जल जमाव क्षेत्र घोषित किए जाने के कारण लाभ से वंचित हो जाते हैं. पिछले दो सालों से घाटकोसुम्भा प्रखंड को बाढ़ क्षेत्र घोषित करने के लिए लगातार आंदोलन कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में बड़ी संख्या में महिलाएं पर पहुंचकर अपनी मांग कर रहे थे. इस मौके पर महिलाओं ने बताया कि जदयू के प्रत्याशी ने भी इस मुद्दे को लेकर सीएम के मंच से घोषणा कराने का आश्वासन किया था. लेकिन मंच से इस मांग की कोइ चर्चा नही होना दुर्भाग्यपूर्ण है. हर मजबूत करने के लिए प्रदेश में काम करने वाले पति और बेटों को बुलाकर वोट करते हैं. अब उनकी इच्छा है फैक्ट्री लगे ताकि उन्हें रोजगार के लिए पलायन नहीं होना पड़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
