राज्यपाल 24 अक्टूबर को आयेंगे राजगीर

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान 24 अक्टूबर की शाम सड़क मार्ग से राजगीर पहुंचेंगे. वे यहां पहुंचकर राजगृह अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे.

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 22, 2025 8:53 PM

राजगीर. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान 24 अक्टूबर की शाम सड़क मार्ग से राजगीर पहुंचेंगे. वे यहां पहुंचकर राजगृह अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे. उनके स्वागत और सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक और कड़ी व्यवस्था की गयी है. राज्यपाल का आगमन रात्रि 8:00 बजे निर्धारित है. राजगृह अतिथि गृह में ठहरने के बाद वे अगले दिन 25 अक्टूबर (शनिवार) की सुबह 10:00 बजे आकाशीय रज्जू मार्ग (रोपवे) से रत्नागिरी पर्वत पर स्थित विश्व शांति स्तूप पहुंचेंगे. वहां आयोजित विश्व शांति स्तूप के 56वें वर्षगांठ समारोह में वे बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. इस अवसर पर आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय समारोह में जापान सहित विभिन्न देशों के प्रतिनिधि और बौद्ध भिक्षु भाग लेंगे. समारोह का आयोजन निप्पोनजिन म्योहोजि और राजगीर बुद्ध विहार सोसाइटी द्वारा किया गया है. राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर राजगीर में प्रशासन और पुलिस पूरी तरह अलर्ट है. अतिथि गृह से लेकर रज्जू मार्ग और विश्व शांति स्तूप परिसर तक सुरक्षा बलों की विशेष तैनाती की जा रही है. पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यातायात व्यवस्था भी दुरुस्त की गयी है. राजगीर के इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में राज्यपाल की मौजूदगी से कार्यक्रम का गौरव और महत्ता और बढ़ जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है