सरकार का उद्देश्य योजना को धरातल पर उतरना

बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री सह नालंदा विधायक श्रवण कुमार के अपने विधानसभा क्षेत्र के बेन प्रखंड में एक विशेष समारोह का आयोजन कर आमजन को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से सीधे लाभान्वित किया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 27, 2025 9:16 PM

बिहारशरीफ. बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री सह नालंदा विधायक श्रवण कुमार के अपने विधानसभा क्षेत्र के बेन प्रखंड में एक विशेष समारोह का आयोजन कर आमजन को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से सीधे लाभान्वित किया. इस दौरान उन्होंने पारिवारिक लाभ योजना के तहत पात्र तीन परिवारों को सहायता राशि का चेक वितरित किया. यह योजना उन गरीब परिवारों के लिए संजीवनी साबित हो रही है, जिनके घर का मुख्य कमाऊ सदस्य का असामयिक निधन हो जाता है. मंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य ऐसे परिवारों को आर्थिक सहारा देकर उन्हें जीवन की कठिन परिस्थितियों में संभालना है. इसी कड़ी में मंत्री श्रवण कुमार ने मुख्यमंत्री अभियान बसेरा योजना और भीम समग्र अभियान के तहत 29 लाभुकों को गृह स्थल बंदोबस्ती का पर्चा सौंपा. उन्होंने कहा कि यह पर्चा मात्र एक कागज नहीं है, बल्कि वंचित वर्ग के लिए सम्मान और सुरक्षित भविष्य की गारंटी है. जिन लोगों के पास अब तक खुद की जमीन नहीं थी, उन्हें यह पर्चा मिलने से अपने घर बनाने का सपना साकार करने का अवसर मिलेगा. मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है. गरीबों, दलितों, महादलितों और पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए लगातार योजनाएं चलाई जा रही हैं ताकि सामाजिक और आर्थिक समानता स्थापित हो सके. उन्होंने कहा कि विकास का असली चेहरा तभी दिखेगा जब समाज का अंतिम व्यक्ति भी योजनाओं का लाभ उठा सके. मंत्री श्री कुमार ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर ग्रामीण इलाकों में विकास की नई कहानी लिख रही है. नालंदा जैसे ऐतिहासिक जिले में विकास की योजनाओं का असर साफ दिखाई दे रहा है. सड़क, बिजली, पानी से लेकर शिक्षा और स्वास्थ्य तक हर क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य केवल योजनाएं बनाना नहीं है, बल्कि उन्हें धरातल पर उतारकर जरूरतमंदों तक पहुंचाना है. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष जदयू नेता अरविन्द पटेल, राजा मुखिया, सोहित पटेल, अनिल प्रसाद, राजकिशोर प्रसाद, रंजीत कुमार, टुनटुन सिंह, जीतेन्द्र सिंह, जीतू मुखिया, उत्तम पटेल, संतोष मुखिया, जीतू मुखिया, रामेश्वर केवट, भागेरण पाल, धुरी मांझी, शैलेन्द्र पाल, सीताराम केवट, छात्र नेता गौतम पटेल, गौरी पटेल, छोटू कुमार, सुकांत कुमार, शैलेन्द्र प्रसाद, धुरी रविदास, ओमप्रकाश सिंह, विजय सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है