हरनौत रेल कारखाने का कल जीएम करेंगे निरीक्षण

बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड में स्थित हरनौत रेलवे स्टेशन इन दिनों यात्री सुविधाओं के अभाव को लेकर चर्चा में है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | January 14, 2026 9:36 PM

हरनौत. बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड में स्थित हरनौत रेलवे स्टेशन इन दिनों यात्री सुविधाओं के अभाव को लेकर चर्चा में है. एक ओर सरकार के द्वारा विभिन्न रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण का कार्य किया जा रहा है, तो दूसरी ओर इस यहां बुनियादी सुविधाओं की कमी से रोजाना सैकड़ों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खासकर ठंड के मौसम में यात्रियों के लिए न तो पर्याप्त शेल्टर की व्यवस्था है और न ही ठंड से बचाव के कोई ठोस इंतजाम हैं. स्टेशन परिसर में शौचालय, यूरिनल व पेयजल की सुविधाएं नहीं हैं. प्लेटफॉर्म नंबर एक पर महीला-पुरूष के लिए एक शौचालय है. लेकिन एक में ताला पड़ा रहता है जबकि दूसरा क्षतिग्रस्त है. स्टेशन परिसर में यूरिनल की कमी है. जिससे खासकर लड़कियां व महिलाओं के साथ-साथ बुजुर्गों यात्रियों को काफी परेशानियां होती है. स्टेशन पर प्लेटफॉर्म के बाहर हर तरफ गंदगी रहती हैं. जिससे स्वच्छता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं इस रेलवे स्टेशन पर पूर्व मध्य रेलवे जोन के मुख्यालय हाजीपुर व दानापुर डीवीजन से कई जीएम, डीआरएम समेत वरीय अफसरों का आवागमन होते रहता है और यहां से उतर कर हरेका में निरीक्षण या कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आते-जाते रहते हैं. लेकिन यहां की असुविधाएं इनको नजर नहीं आती है. स्थानीय लोग कहते हैं कि रेलवे प्रशासन आजकल स्टेशन के आधुनिकीकरण की बात कर रहा है, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि जहां मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है. उन्होंने यात्रियों को सम्मानजनक और सुरक्षित सुविधाएं दिलाने की बात रेल अफसर से की है. यहां तक आरपीएफ पुलिस झोपड़ी में बैठकर सुरक्षा देने को मजबूर हैं. वहीं कल शुक्रवार यानी 16 जनवरी को पूर्व मध्य रेलवे (इसीआर)जोन के जीएम छत्रसाल सिंह का इसी रेलवे स्टेशन से होकर हरनौत रेलवे कारखाना में भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित है. वहीं हरनौत स्टेशन मास्टर ने बताया कि जीएम का भ्रमण कार्यक्रम सुबह में है. वे सुबह साढ़े आठ बजे वहां से चलेंगे. जिसमें हरनौत के सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना के विभिन्न वर्कशॉप का निरिक्षण करेंगे. साथ ही, बख्तियारपुर, हरनौत , बिहारशरीफ स्टेशन के साथ-साथ राजगीर रेलवे पर विकास कार्य का निरिक्षण करेंगे. वहीं आगमन को लेकर बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड में स्थित हरनौत समेत विभिन्न रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक, हरेका के अधिकारी एलर्ट है. संबंधित विभाग विभिन्न चीजों की तैयारी में जुटे हैं. गुमटी व स्टेशन के साथ-साथ रेलवे ट्रैक में तकनीकी जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है