झूला झूलने के दौरान बच्ची की मौत

चेवाड़ा प्रखंड के अस्थावां गांव में एक 10 साल की बच्ची की झुला झूलने के प्रयास में मौत हो गई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 18, 2025 9:46 PM

शेखपुरा. चेवाड़ा प्रखंड के अस्थावां गांव में एक 10 साल की बच्ची की झुला झूलने के प्रयास में मौत हो गई. इस सम्बन्ध में बताया गया कि घर से माता पिता खेती के काम में बधार में गए हुए थे. वहीं बहन भी खाना लेकर बधार गई हुई थी. बहन के घर लौटने पर उसने बांस के सीढी में एक रस्सी से बहन को झुलते हुए मृत पाया. इसकी खबर मिलते ही परिवार वालों के बीच कोहराम मच गया. मृत बालिका रंजित यादव की पुत्री बताई गई है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है