हरनौत में पुल का गर्डर ढहा, लिया जायजा
हरनौत बाजार में करीब 66.13 करोड़ रुपये की लागत से बिहार राज्य पुल निर्माण निगम (बीपीआरएनएल) द्वारा बनाए जा रहे रेल ओवरब्रिज (आरओबी) का गर्डर रविवार देर शाम अचानक ढह गया.
बिहारशरीफ. हरनौत बाजार में करीब 66.13 करोड़ रुपये की लागत से बिहार राज्य पुल निर्माण निगम (बीपीआरएनएल) द्वारा बनाए जा रहे रेल ओवरब्रिज (आरओबी) का गर्डर रविवार देर शाम अचानक ढह गया. हादसे में एक श्रमिक घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही निगम के शीर्ष अधिकारी देर रात मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. मौके पर बीपीआरएनएल के चेयरमैन सिरसत कपिल आनंद, प्रबंध निदेशक (एमडी) जितेंद्र कुमार, उपमुख्य अभियंता ओमप्रकाश, वरीय परियोजना अभियंता, कार्यपालक अभियंता समेत कई अधिकारी पहुंचे. अधिकारियों ने पाइल वर्क, पाइल कैप, एबटमेंट/पियर शाफ्ट, हैमर डेड, गार्डर और स्लैब की तकनीकी स्थिति का निरीक्षण किया. चेयरमैन सिरसत कपिल आनंद ने प्रेसवार्ता में कहा कि हादसे के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. इसके लिए तीन सदस्यीय जांच समिति बनाई जाएगी, जिसमें एमडी और दो अधीक्षण अभियंता स्तर के अधिकारी शामिल होंगे. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि निर्माण कार्य बाधित नहीं होगा और निर्धारित समय में पूरा करने की कोशिश की जाएगी. बीपीआरएनएल बिहारशरीफ कार्यालय के परियोजना अभियंता हिमांशु कुमार ने प्रारंभिक जांच में बताया कि गर्डर का ढलाई एक साथ किया गया था. वहीं, सेंटिंग स्ट्रक्चर जिस जगह रखा गया था, उसके नीचे की मिट्टी ढीली थी और उसमें छिद्र मौजूद थे. पहले एक पाइप उस छिद्र में धंस गया, जिसके बाद कर्र-कर्र की आवाज आई और देखते ही देखते पूरा स्ट्रक्चर स्लैब समेत गिर गया. उन्होंने कहा कि इस हादसे की जांच एनआईटी पटना को भी सौंपी जा सकती है, आधिकारिक पत्र की प्रतीक्षा है. यह नॉन-मेगा प्रोजेक्ट बीपीआरएनएल की निगरानी में बाबा हंस कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाया जा रहा है. परियोजना की लागत 66 करोड़ 13 लाख 20 हजार रुपये है. काम 2 मई 2023 से शुरू हुआ था, जिसे 1 मई 2025 तक पूरा करना था. अब तक 88 में से 80 पाइल वर्क, 20 में से 17 पाइल कैप, 20 में से 16 पियर शाफ्ट, 20 में से 15 हैमर डेड, 74 में से 20 गार्डर और 19 में से 5 स्लैब पूरे किए जा चुके हैं. भूमि अधिग्रहण का कार्य अभी प्रक्रिया में है. घटना की जानकारी मिलते ही बिहारशरीफ एसडीओ काजले वैभव नितिन, एसडीपीओ-2 संजय कुमार जायसवाल, बीबीओ उज्ज्वल कांत, संवेदक, एसएचओ अमरदीप कुमार और पुल निगम के जेई समेत अन्य पदाधिकारी भी स्थल पर पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
