शेखपुरा. सूरज के उत्तरायण होने के बाद लोगों को ठंड से राहत मिले की आस जग गई थी. लेकिन, रविवार को सवेरे अपने आसपास कोहरे में लिपटे मौसम ने लोगों को एक बार फिर से ठंड ने डरा दिया है. देर रात से शुरू कोहरे के रविवार के सवेरे घना हो जाने से जिले के जनजीवन पर एक बार फिर से विपरित प्रभाव पढ़ना शुरू हो गया है. हालांकि बाद में धूप खिलने के बाद लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली. मौसम के बदले मिजाज से जिले का न्यूनतम तापमान सवेरे में ढाई डिग्री नीचे आते हुए 6. 2 डिग्री सेल्सियस जिले का न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ. हालाकि, बाद में धूप खेलने से जिले का अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. इस बीच मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों दिनों में मौसम में किसी खास बदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद से सामान्यतः तापमान में क्रमिक रुप से वृद्धि की संभावना जताई गई है. सवेरे में अभी भी लोगों को धुंध और कोहरे का सामना करना पड़ेगा. हालांकि, इस दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग के आंकड़ों के आधार पर कृषि विभाग में भी बुलेटिन जारी करते हुए किसानों को अपने फसल और पशु के देखभाल के लिए परामर्श जारी किया है. जिले में पाच से छह किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली मंद गति से चलने वाले उतरी पछुआ हवा के कारण लोगों को सिहरन का एहसास हो रहा है. सवेरे में वातावरण में आदर्ता की मात्रा 90 प्रतिशत लगभग रहने से लोगों को शीत लहर का एहसास भी देखा जा रहा है. हालांकि, सूर्योदय के बाद दोपहर में वातावरण के आद्रता मात्रा 25 से 30 प्रतिशत रह जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
