जिले में मौसम के उतार-चढ़ाव ने बढ़ायी मुसीबत
जिले में इन दिनों मौसम के अचानक बदलाव ने स्वास्थ्य संकट पैदा कर दिया है. हर परिवार के एक या अधिक सदस्य मौसमी बीमारियों की चपेट में हैं.
बिहारशरीफ. जिले में इन दिनों मौसम के अचानक बदलाव ने स्वास्थ्य संकट पैदा कर दिया है. हर परिवार के एक या अधिक सदस्य मौसमी बीमारियों की चपेट में हैं. डॉक्टरों का कहना है कि बैरोमीटर के दबाव में बदलाव के कारण जोड़ों के दर्द की शिकायतें सामान्य से अधिक बढ़ गई हैं.सरकारी और निजी अस्पतालों में 60 से 80 प्रतिशत तक मरीज मौसमी बीमारियों से पीड़ित हैं. कभी तेज धूप और कभी अचानक बारिश के कारण तापमान में हो रहे उतार-चढ़ाव ने लोगों की सेहत बिगाड़ी है. इसका असर बच्चों, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों सभी पर पड़ रहा है. लोग वायरल बुखार, टाइफाइड और त्वचा संक्रमण जैसी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. इसके अलावा सर्दी-जुकाम, एलर्जी, दमा, साइनसाइटिस के मामले भी तेजी से बढ़े हैं. मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है, जिसमें अवसाद और चिंता की शिकायतें सामने आ रही हैं. डॉक्टरों का मानना है कि इस बार मौसम में बदलाव पिछले सालों की तुलना में अधिक तेज और अनियमित है, जिसके कारण स्वास्थ्य समस्याएं अधिक देखने को मिल रही हैं. उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और समय पर इलाज लेने की सलाह दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
