biharsharif news : घाटकोसुंभा में सड़क पर चढ़ा बाढ़ का पानी

biharsharif news : कोयला गांव में भी सड़क पर आया बाढ़ का पानी, मूसलाधार बारिश से और बढ़ी परेशानी

By SHAILESH KUMAR | August 10, 2025 10:01 PM

घाटकोसुंभा. एक सप्ताह से बाढ़ की विभीषिका झेल रहे घाटकोसुंभा प्रखंड वासियों की परेशानी और बढ़ गई जब शनिवार की रात शुरू हुई मूसलाधार बारिश रविवार की अहले सुबह तक जारी रही.

गंगा नदी के जल स्तर में भारी बढ़ोतरी के कारण एक सप्ताह से घाटकोसुंभा प्रखंडवासी परेशान हैं. प्रखंड के विभिन्न इलाकों में बाढ़ का पानी फैलने के कारण प्रखंड के अधिकांश हिस्सों में लगी धान और मक्के की फसलें बाढ़ के पानी में डूब जाने के कारण गलकर खराब हो गयी है. शुक्रवार को प्रखंडवासियों को बाढ़ के पानी में कमी आने का भरोसा दिख रहा था. लेकिन देर शाम हुई मूसलाधार बारिश ने एकबार उनके संकट को बढ़ा दिया है. निचले भूमि पर बसे सैकड़ों लोगों के घरों में बाढ़ का पानी घुसा हुआ है.जिसके कारण वैसे परिवार अपने घर के ऊपर शरण ले रखे हैं.खाने पीने का सारा इंतजाम छतों पर हो रहा है. लेकिन इन परिवारों के लिए बारिश ने और कष्टकर बना दिया.वहीं, बारिश के कारण इलाके में फिलहाल लोगों को बाढ़ से राहत मिलता नहीं दिख रहा है. रविवार को घाटकोसुंभा से कोयला गांव जाने वाली सड़क मार्ग पर घाटकोसुंभा के गांव के पास सड़क पर पानी आ गया. वहीं, कोयला गांव में भी बाढ़ का पानी सड़क पर चढ़ गया है. इससे लोगों को आने-जाने में और बाधा उत्पन्न हो रही है.

सात नावों का किया जा रहा परिचालन

बाढ़ के कारण लोगों को आने-जाने की सुविधा मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से नाव की व्यवस्था की जा रही है. जैसे-जैसे बाढ़ का पानी बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे जिला प्रशासन को नाव की संख्या भी बढ़ानी पड़ रही है. इस संबंध में जानकारी देते हुए सीओ विश्वास आनंद ने बताया कि रविवार से वृंदावन गांव में भी प्रशासन की ओर से एक नाम मुहैया कराया गया है. इससे पहले आलापुर गांव में एक, सुजावलपुर गांव में एक, बटोरा में दो और सहरा गांव में दो नाव का परिचालन किया जा रहा है.

डीएम ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का किया दौरा

एडीएम लखींद्र पासवान ने रविवार को घाटकोसुंभा प्रखंड के बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान एडीएम ने कोयला, वाउ घाट और वृंदावन गांव जाकर बाढ़ का स्थिति का जायजा लिया. उनके साथ घाट कोसुंभा प्रखंड के बीडीओ मोहम्मद एजाज आलम, सीओ विश्वास आनंद सहित अन्य पदाधिकारी थे.

पशुओं के रखरखाव को लेकर हो रही परेशानी

इधर, गंगा के जल स्तर में वृद्धि के कारण बाढ़ की स्थिति से परेशानी का सामना कर रहे पशुपालकों के समक्ष मूसलाधार बारिश ने और परेशानी बढ़ा दी है. बाढ़ के कारण घरों में रहने के लिए खुद काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वैसे में मवेशियों को बारिश से बचाना भारी मुश्किल की स्थिति पैदा कर रही है. उचित जगह नहीं होने के कारण सैकड़ो मवेशी को लोग सड़क पर रखने क मजबूर हैं और ऊपर से हो रही बरिश उनके कष्ट को और बढ़ा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से भी पशुपालकों को पशु चारा मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन वह नाकाफी साबित हो रहा है.

कई गांवों का सड़क संपर्क टूटा, आवागमन ठप

हरोहर नदी के बढ़ते जल स्तर के कारण रविवार को घाटकुसुंभा प्रखंड मुख्यालय से कोयला जाने वाली सड़क पर भी पानी चढ़ जाने से आवागमन बाधित हो गया. जबकि इसके पूर्व प्रखंड क्षेत्र के पानापुर जितवारपुर प्राणपुर आलापुर आदि गांव में पहले से ही बाढ़ के पानी से आवागमन ठप्प है. लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं. उनके मेहनत से लगाये गये हजारों एकड़ भूमि पर फसल जलमग्न हो गये हैं, जिसका आकलन भी करने का काम किसी विभाग द्वारा शुरू कर दिया गया है अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को वृंदावन गांव में शिविर लगाकर एक दर्जन से ज्यादा परिवारों को प्लास्टिक शीट उपलब्ध कराया गया सोमवार से पानापुर से ग्रामीणों को पशु चारा उपलब्ध कराने की योजना बनायी गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार चलंत वाहन से लोगों को दवाएं उपलब्ध करायी जा रही है. बड़ी संख्या में लोग खासकर बच्चे पानी जनित बीमारी से शरीर में खुजली आदि दस्त आदि की समस्या का समाधान चलंत मेडिकल वाहन से प्राप्त कर रहे हैं. जिला आपदा प्रबंधन के सहयोग से स्थानीय प्रशासन लगातार लोगों को हर प्रकार के सहायता उपलब्ध कराने का दावा कर रहा है. लेकिन इसके विपरीत लोग बाढ़ से घिरकर परेशानी का सामना करना कर रहे हैं. पूरा टाल क्षेत्र टापू के रूप में बदल गया है. लोगों के घरों और स्कूलों में पानी प्रवेश कर जाने से स्थिति और भी खराब हो गयी है. अभी तक लोग अपने घरों को छोड़कर जिला प्रशासन द्वारा चिह्नित शरण स्थल का शरण नहीं लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है