फतेहपुर की टीम ने 29 रनों से मैच जीता

बड़ीमठ पलस टू विद्यालय बड़ीमठ के खेल मैदान में आयोजित शुक्रवार को छठे दिन एमडीएन क्रिकेट टूर्नामेंट फतेहपुर वनाम मई ( जडेजा -11) के बीच खेला गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | January 9, 2026 9:32 PM

परवलपुर. बड़ीमठ पलस टू विद्यालय बड़ीमठ के खेल मैदान में आयोजित शुक्रवार को छठे दिन एमडीएन क्रिकेट टूर्नामेंट फतेहपुर वनाम मई ( जडेजा -11) के बीच खेला गया. जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए फतेहपुर की टीम ने निर्धारित 14 ओवर में 149 रन बनाये जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए मई ( जडेजा 11) कि टीम 120 रन हीं बना सकी. इस प्रकार से फतेहपुर कि टीम यह मैच 29 रनों से जीत गयी. इस दौरान कड़कड़ाती ठंड के बाबजूद मैदान के चारों तरफ दर्शकों से भरा हुआ था. आयोजक खुशदिल कुमार ने बताया कि शनिवार को यानि आज मुरगांवा वनाम रामनगर (वख्तियारपुर) की टीम के साथ मैच होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है