हरनौत बाजार में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

हरनौत बाजार में शनिवार को डीएसपी-2 संजय कुमार जयसवाल के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 28, 2025 9:27 PM

बिहारशरीफ. हरनौत बाजार में शनिवार को डीएसपी-2 संजय कुमार जयसवाल के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान नूरसराय सर्किल इंस्पेक्टर रामशंकर और दर्जनों पुलिस बल की मौजूदगी में रांची रोड के किनारे लगे अवैध ठेले, फलों-सब्जियों की दुकानों और अन्य अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया. अभियान की शुरुआत होते ही सड़क किनारे बैठे फुटपाथी दुकानदारों में अफरातफरी मच गई. कई दुकानदारों ने आनन-फानन में अपना सामान समेटना शुरू कर दिया, जबकि कुछ को बलपूर्वक हटाया गया. डीएसपी संजय कुमार जयसवाल ने स्पष्ट रूप से कहा कि, सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण से न केवल ट्रैफिक बाधित होता है, बल्कि आम लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. अब से जो भी व्यक्ति सड़क किनारे अवैध दुकान लगाएगा, उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि यह कार्रवाई केवल एक दिन की नहीं है, बल्कि ट्रैफिक सुधार और नगर व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियमित रूप से अभियान जारी रहेगा. मौके पर एसआई दीपा कुमारी के अलावा पुलिस टीम के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है