प्रारंभिक विद्यालयों की अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 10 से

जिले के सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में शैक्षणिक वर्ष 2025- 26 में अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन 10 सितंबर से किया जायेगा.

By SANTOSH KUMAR SINGH | August 22, 2025 9:18 PM

बिहारशरीफ. जिले के सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में शैक्षणिक वर्ष 2025- 26 में अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन 10 सितंबर से किया जायेगा. शिक्षा विभाग के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र भेज कर जिले में स्वच्छ व कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजन के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. प्रथम पाली की परीक्षा 10:00 बजे पूर्वाह्न से 12:00 बजे मध्यान्ह तक जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा 1:00 बजे से 3:00 बजे अपराह्न तक आयोजित किया जाएगा. इस परीक्षा में वर्ग 01 से 08 तक के विद्यार्थी शामिल होंगे. वर्ग एक व दो के बच्चों का अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन का स्वरूप पूर्व की तरह ही मौखिक होगा, जो विद्यालय के वर्ग शिक्षक के द्वारा संपन्न किया जायेगा. वर्ग एक एवं वर्ग दो की परीक्षा से संबंधित विषयवार प्रश्न पत्रों को ई -शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा. जिसके आधार पर निर्देशानुसार विद्यालयों में वर्ग एवं वर्ग दो की अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा निर्धारित तिथि के अनुसार आयोजित की जायेगी. वर्ग एक एवं दो के साथ- साथ वर्ग छ: के बच्चों का शारीरिक शिक्षा एवं कल्याण, व्यवसायिक शिक्षा, कम्प्यूटर विज्ञान तथा कला विषय का मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर ही किया जायेगा. वर्ग सात व आठ में भी कम्प्यूटर विज्ञान का मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर ही किया जायेगा. वर्ग दो से आठ तक के बच्चों की परीक्षा प्रश्न पत्र से वर्ग एक तथा दो के बच्चों की अधिकांश विषयों की परीक्षा मौखिक रूप में ली जाएगी. जबकि वर्ग दो से आठ तक के बच्चों की अन्य विषयों की परीक्षा लिखित रूप में मुद्रित प्रश्न पत्र-सह-उत्तर पुस्तिका के माध्यम से कराई जायेगी. परिषद् के द्वारा ही अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र-सह-उत्तर पुस्तिका का निर्माण कराकर जिले को उपलब्ध कराई जायेगी. प्रश्न पत्र-सह-उत्तर पुस्तिका जिला से सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को तथा संबंधित विद्यालयों में ससमय उपलब्ध कराया जायेगा. प्रश्न पत्रों की गोपनीयता बनाए रखने का भी निर्देश दिया गया है. नियंत्रण कक्ष की होगी स्थापना अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिले के द्वारा 09 सितम्बर से 18 सितंबर तक की अवधि में नियंत्रण कक्ष स्थापित एवं संचालित किया जाएगा. उक्त अवधि के दौरान किसी भी तरह की पृच्छा के लिए राज्य कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है. सभी प्रारंभिक एवं मध्य विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में शैक्षिक रूप से कमजोर छात्र- छात्राओं को विशेष कक्षा आयोजित कर आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे. वर्ग तीन से आठ तक के छात्र- छात्राओं का अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन-2025 के प्रश्न पत्र-सह-उत्तर पुस्तिकाओं की जाँच निकटस्थ कॉम्पलेक्स रिर्सोस सेंटर अथवा संकुल स्तर पर किया जायेगा. 16 से 20 सितंबर तक मूल्यांकन कार्य उत्तरपुस्तिकाओ का मूल्यांकन कार्य 16 सितम्बर से 20 सितम्बर तक अधिकतम पाँच कार्य दिवस की अवधि में संपन्न कराया जाएगा. प्रत्येक छात्र-छात्रा के परिणाम को प्रगति पत्रक में संधारित करने का भी कार्य किया जाएगा. शिक्षा का विभावक बैठक 27 को उत्तर कोशिकाओं के मूल्यांकन के बाद सभी प्रारंभिक विद्यालयों में 27 सितंबर को शिक्षा का अभिभावक बैठक का आयोजन किया जायेगा. बैठक में सभी छात्र-छात्राओं को प्रगति पत्रक भी वितरित किया जाएगा. मूल्यांकित प्रश्न-सह-उत्तर पुस्तिका छात्र- छात्रा अपने घर ले जायेंगे. वैसे अभिभावक जो बैठक में उपस्थित होते हैं, उनके हस्ताक्षर मूल्यांकित प्रश्न-सह-उत्तर पुस्तिका प्राप्त करते समय अवश्य लिये जायेंगे. बैठक में उपस्थित नहीं होने वाले अभिभावकों को भी पत्राचार के माध्यम से इसकी सूचना दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है