जिले के 38 मंदिरों को मिली चहारदीवारी

जिले के 38 मंदिरों को चहारदीवारी निर्माण का लाभ मिला है, जिस पर कुल 715.84 लाख रुपये खर्च किए गए.

By SANTOSH KUMAR SINGH | April 9, 2025 9:42 PM

बिहारशरीफ. जिले के 38 मंदिरों को चहारदीवारी निर्माण का लाभ मिला है, जिस पर कुल 715.84 लाख रुपये खर्च किए गए. यह कार्य योजना के तहत किया गया, जिसमें मूल रूप से 45 मंदिरों को शामिल किया गया था, लेकिन जमीन विवाद और पहले से बनी चहारदीवारी के कारण 7 मंदिरों को इस योजना से बाहर रखा गया. योजना के तहत 45 मंदिरों को चिन्हित किया गया था, लेकिन 38 को ही स्वीकृति मिली. इनमें से 5 मंदिरों की पहले से ही चहारदीवारी बन चुकी थी, जबकि 2 मंदिरों में जमीन विवाद चल रहा है. राजगीर के गोलाघाट स्थित एक मंदिर के संचालकों ने जमीन के कागजात प्रशासन के सामने पेश नहीं किए, जिसके कारण उन्हें योजना का लाभ नहीं मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है