जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिया आश्वासन
जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी और परिवर्तनकारी प्रारम्भिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों के साथ 26 सूत्री मांगों पर वार्ता हुई.
बिहारशरीफ. जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी और परिवर्तनकारी प्रारम्भिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों के साथ 26 सूत्री मांगों पर वार्ता हुई. हालांकि इस दौरान कार्यालय कक्ष में सभी डीपीओ तथा बीईओ आदि कार्यालय में मौजूद नहीं थे. इसपर संघ के प्रतिनिधियों के द्वारा नराजगी व्यक्त की गई. इस संबंध में संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया की शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर विगत 22 सितंबर को संघ के द्वारा जिला शिक्षा कार्यालय का घेराव भी किया गया था. उन्होंने बताया की जिले के अधिकांश प्रखंडों से शिकायत मिल रही है कि कई डाटा एंट्री ऑपरेटर 8 वर्षों से एक ही प्रखंड के बीआरसी में डटे हुए हैं, जिससे वह विभिन्न कार्यों में मनमानी करते हैं. उन्होंने कहा कि डाटा इंट्री ऑपरेटर को दूसरे प्रखंड में स्थानांतरण करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों को नियमावली 2020 के अनुसार बेसिक ग्रेड के शिक्षकों को स्नातक ग्रेड एवं 12 वर्षो की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षकों को कालबद्ध प्रोन्नति के लिए पत्र निर्गत करना, स्नातक ग्रेड शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति देना, शिक्षकों द्वारा ई- शिक्षाकोष के ग्रिवांश में दिये गये समस्या को त्वरित निष्पादित करना, विशिष्ट शिक्षकों का वेतन संधारण करते हुए पोर्टल पर सुधार कर वेतन भुगतान करना ,01 जनवरी को योगदान करने वाले विशिष्ट शिक्षकों को पूर्व की सेवा का वेतन वृद्धि देते हुए वेतन संधारण करना, प्रधान शिक्षकों का वेतन भुगतान करना, सभी कोटि के स्थानांतरित शिक्षकों का वेतन एवं बकाया वेतन भुगतान करना, राजगीर सहित अन्य प्रखंडों के बीईओ के द्वारा बिना कारण शिक्षकों का वेतन कटौत पर रोक लगाना, नकारात्मक उपस्थिति विवरणी और बिल विपत्र जिला के स्थापना कार्यलय में भेजने के बाद भी शिक्षकों का वेतन भुगतान नही करने वाले दोषी लिपिक पर कार्रवाई करना, बिना कारण किसी शिक्षक के वेतन काटने वाले दोषी डाटा इंट्री ऑपरेटर व लेखापाल पर कार्रवाई करना, नगर निगम /नगर परिषद /नगर पंचायत के परिधि से 08 कि मी दायरे में आने वाले विद्यालयों में अन्य शिक्षकों के भांति विद्यालय अध्यापक,विशिष्ट शिक्षकों एवं स्थानांतरित शिक्षकों का शहरी आवास भता देना, पटना उच्च न्यायलय के आदेश के बावजूद राजगीर प्रखंड में वर्ग 1 से 5 में नियुक्त बीएड योग्यताधारी शिक्षकों को नियुक्ति तिथि प्रशिक्षित वेतन देते हुए प्रशिक्षित वेतन का अंतर राशि का भुगतान करना, राजगीर प्रखंड में कार्यरत शिक्षक ओडिएल से प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण पूर्ण होने की तिथि से प्रशिक्षित वेतन का निर्धारण करना, सक्षमता- 2 में उत्तीर्ण शिक्षकों का प्रमाण पत्रों का वितरण करना, बीईओ कार्यलय में शिक्षकों के द्वारा दिए जाने वाले आवेदन का रिसिविंग देने की व्यवस्था करना, जिला के सभी बीआरसी में सीसीटीवी कैमरा लगवाना, शिक्षकों का आवेदन बीईओ के माध्यम से भेजने पर निष्पादन करने का एक समय निर्धारित किया जाना, जिला के विद्यालयों में भेंडर के द्वारा पूर्व में मरम्मति कार्य, समरसेबूल, शौचालय निर्माण के अधूरे कार्य को जाँच करते हुए पूर्ण करवाना, हरनौत सहित अन्य प्रखंड को पी एम पोषण योजना का एडमीन आईडी,पासवर्ड विद्यालय को उपलब्ध कराना, अपर मुख्य सचिव का बीईओ पद पर प्रखंड स्तर के पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करना, विषयबार शिक्षकों की कमी दूर करना ,वरीय शिक्षकों को कनीय शिक्षक के समतुल्य वेतन निर्धारण के लिए जिला से निर्गत पत्र को प्रखंड में लागू करवाना आदि बिंदुओं पर बिंदुबार चर्चा की गई. शिक्षक संघ के साथ वार्ता में जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा अधिकांश बिंदुओं पर गंभीरता पूर्वक ध्यान दिया गया जिला शिक्षा पदाधिकारी ने वेतन सबंधित मामलों पर त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. कुछ मांगों पर दुर्गा पूजा के छुट्टी के बाद पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया. वार्ता में संघ के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार, महासचिव मो इरफ़ान मल्लिक, सचिव सुनील कुमार, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, संयुक्त सचिव शशिकांत कुमार वर्मा, अतिउत्तम कुमार, उपाध्यक्ष सूचित कुमार, मुकेश कुमार, दयानन्द कुमार, जन्मजय कुमार शाही, प्राथमिक शिक्षक संघ की जिलाध्यक्षा सुनीता कुमारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
