आपसी भाइचारे के साथ पर्व मनाने का निर्णय

स्थानीय थाना परिसर में गुरुवार को दीपावली, छठ पर्व और आसन्न विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर पुलिस ने एक बैठक बुलाई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 16, 2025 10:41 PM

इस्लामपुर. स्थानीय थाना परिसर में गुरुवार को दीपावली, छठ पर्व और आसन्न विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर पुलिस ने एक बैठक बुलाई. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने की. बैठक में उपस्थित गणमान्य लोगों की बात सुनने के बाद थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने सभी जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों एवं गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ एवं दीपावली त्योहार को आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं. पर्व के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे इसके लिए इस्लामपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष गश्ती दल का गठन किया गया है. दीपावली में पटाखे समय के अनुसार छोड़ना है. डीजे बजाने पर रोक है. पटाखा दुकानदारों से अपील किया है कि बगैर लाइसेंस के कोई दुकानदार पटाखा नहीं बेचे. पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बच्चे द्वारा पटाखे छोड़ते समय अभिभावक विशेष सावधानियां बरतें. उन्होंने कहा कि पर्व व चुनाव में अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है. किसी भी तरह के अशांति फैलाने वाले लोगों को बख्शा नहीं जायेगा. लक्ष्मी पूजा के लिए सभी पूजा समितियों को लिखित सूचना देना अनिवार्य है. सभी लोग निर्धारित तिथि के पूर्व अपना आवेदन दें. पूजा एवं विसर्जन जुलूस में डीजे पर सख्त पाबंदी रहेगी. थानाध्यक्ष ने कहा कि डीजे बजाने वालों पर सीधी कार्रवाई होगी. उन्होंने जोर दिया कि दीपावली और छठ जैसे आस्था के पर्वों के साथ विधानसभा चुनाव भी हैं, ऐसे में प्रशासन को सभी के सहयोग की आवश्यकता है. उन्होंने घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, गोताखोरों की तैनाती और अन्य तैयारियों पर राय ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. दरोगा काजल कुमारी ने बतायी कि असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी और किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने लोगों से तेज आवाज वाले पटाखों से बचने और सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों से सतर्क रहने का आग्रह किया. बैठक में कृष्ण कुमार, रामाश्रय कुमार, श्रीनिवास प्रसाद, पूजा कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है