biharsharif news : स्नातक कोर्स के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा तिथि व केंद्र की हुई घोषणा

biharsharif news : मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा नौ सितंबर से शुरू होने वाले 4 वर्षीय स्नातक कोर्स के सेमेस्टर चार की परीक्षा की तिथि और परीक्षा केंद्रों की घोषणा कर दी है

By SHAILESH KUMAR | August 24, 2025 10:37 PM

शेखपुरा. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा नौ सितंबर से शुरू होने वाले 4 वर्षीय स्नातक कोर्स के सेमेस्टर चार की परीक्षा की तिथि और परीक्षा केंद्रों की घोषणा कर दी है. सेमेस्टर दो की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न होने के बाद अब स्नातक 2025 की यह परीक्षा शैक्षणिक सत्र 2023-27 के लिए आयोजित की जा रही है. परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं के विषयों को ए बी सी और डी चार वर्गों में विभक्त करते हुए उनके परीक्षा कार्यक्रम निर्धारित किये गये हैं. परीक्षा नौ सितंबर से दोनों पालियों में शुरू होकर 18 सितंबर तक जारी रहेगी. प्रथम पाली सवेरे 9:45 से अपराह्न एक बजे तक और द्वितीय पाली अपराह्न दो बजे से अपराह्न 5:15 बजे तक निर्धारित की गयी है. इस संबंध में बताया गया कि सीएनबी कॉलेज हथियावां का परीक्षा केंद्र सुंदर सिंह महाविद्यालय मेहुस निर्धारित किया गया है. जबकि, सीएनबी हथियावां कॉलेज में संजय गांधी स्मारक महिला महाविद्यालय के छात्राओं के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है. संजय गांधी स्मारक महिला महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर सुंदर सिंह महाविद्यालय में उसके छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. जबकि, बरबीघा स्थित एसकेआर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर रामाधीन महाविद्यालय शेखपुरा के छात्र-छात्राओं और रामाधीन महाविद्यालय में एसकेआर कॉलेज बरबीघा के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. सभी परीक्षा केंद्रों के लिए उन सभी विद्यालयों के प्राचार्य को विश्वविद्यालय द्वारा केंद्र अधीक्षक नियुक्त किया गया है. स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा भी कदाचार रहित परीक्षा को लेकर विशेष तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है