नवोदय में नामांकन को आवेदन की तिथि बढ़ी
जवाहर नवोदय विद्यालय में अगले शैक्षणिक सत्र में छठी क्लास में नामांकन को लेकर होने वाली प्रवेश परीक्षा के आवेदन करने की तिथि विस्तारित कर दी गई है .
शेखपुरा. जवाहर नवोदय विद्यालय में अगले शैक्षणिक सत्र में छठी क्लास में नामांकन को लेकर होने वाली प्रवेश परीक्षा के आवेदन करने की तिथि विस्तारित कर दी गई है .अब 27 अगस्त तक इस संबंध में ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन के साथ छात्र-छात्राओं को अपना फोटो सहित अन्य आवश्यक जानकारी लोड करना होगा. इस संबंध में बताया गया कि जिले के अंदर सरकारी और सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में पांचवी कक्षा में पढ़ रहे छात्र-छात्रा जवाहर नवोदय विद्यालय के छठी कक्षा में नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं .जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में नामांकन के बाद छात्र-छात्राओं को केंद्र सरकार द्वारा मुफ्त में आवासीय पठन-पाठन की व्यवस्था कराया जाता है .जहां उन्हें भोजन, आवास, पाठ्य पुस्तक आदि भी उपलब्ध कराए जाते हैं. विद्यालय में किताबी ज्ञान के अलावा छात्र-छात्राओं को खेल कूद संगीत सहित अन्य गतिविधियों में भी दक्ष बनाने का प्रयास किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
