तेज आंधी से हुई क्षति का किया जा रहा आकलन

गुरुवार को आयी तेज आँधी से प्रखंड के मैदीखुर्द स्थित पचलोवा पंचायत पैक्स गोदाम एवं राईस मिल में लगा लोहे का करकट एंगिल सहित उड़ा ले गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | April 14, 2025 10:14 PM

इस्लामपुर ( नालन्दा) गुरुवार को आयी तेज आँधी से प्रखंड के मैदीखुर्द स्थित पचलोवा पंचायत पैक्स गोदाम एवं राईस मिल में लगा लोहे का करकट एंगिल सहित उड़ा ले गया. गोदाम के ऊपर से करकट के उड़ते ही हुई मूसलाधार बारिश से गोदाम में रखा चार सौ बोरा अरबा चावल भींग जाने से पचलोवा पैक्स समिति को क्षति हुई है. घटना के संबंध में पैक्स अध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि समिति को भारी नुकसान हुआ है. पैचा – कर्जा लगाकर मिल के आधुनिकीकरण करने के लिए डबल पोलिसर, स्टोनर, फोर्टिफाइव, ग्रेडर एलिवेटर एवं गोदाम मरम्मति, स्थल ढ़लाई एवं नया ट्रांसफार्मर तथा मिल का पंजीयन सहित अन्य में व्यय किया है. उन्होंने बतलाया कि पचलोवा पैक्स को तीस लौट चावल की आपूर्ति करना है. उन्होंने कहा कि गोदाम में अरबा चावल तथा धान रखने की जगह नहीं है, लिहाजा बचा हुआ करीब दस लौट चावल बिहार राज्य खाद्य निगम को जल्द – से – जल्द आपूर्ति करने का आदेश जारी करने का आग्रह किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है