मटकी फोड़ कार्यक्रम देखने को उमड़ी भीड़
शहर के जमालपुर मुहल्ले में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
शेखपुरा. शहर के जमालपुर मुहल्ले में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिससे देखने को बड़ी संख्यां में लोग जुटे थे. युवाओं की टोली ने इस मटकी मोड़ प्रतियोगिता में सफल युवाओं को पुरस्कृत भी किया गया. पूर्व वार्ड पार्षद रघुनंदन प्रसाद कुशवाहा के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में दर्जनों की संख्या मे युवाओं ने हिस्सा लिया. मटकी फोड़ने में युवाओं को पांचवे प्रयास में सफलता मिली. चार प्रयास में मटकी नही फुट पाई तब युवाओं ने नए तरिके से रणनीति बनाई और फिर मटकी को फोड़ने में जमालपुर के युवाओं को सफलता मिली इस कार्यक्रम को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी हुई थी. कृष्ण जन्मआष्ट्मी पर पिछले 8 वर्षों से इस तरह का आयोजन ग्रामीणों के द्वारा कराई जा रही है. मटकी फोडने वाले युवा को 1000 नगद इनाम और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
