सीएम आज आयेंगे कल्याण बिगहा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपने पैतृक गांव हरनौत के कल्याण बिगहा पहुंचेंगे.

By SANTOSH KUMAR SINGH | January 5, 2026 10:12 PM

बिहारशरीफ. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपने पैतृक गांव हरनौत के कल्याण बिगहा पहुंचेंगे. यहां दिवंगत सीताराम के श्राद्धकर्म में शिरकत करेंगे और उनके दिवंगत आत्मा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे. ज्ञात हो कि दिवंगत सीताराम करिब 50 वर्षों से सीएम के पैतृक घर, खेत खलिहान आदि की देखभाल करते थे. जिनका निधन हो गया था. आज उनका श्राद्धकर्म हैं. वहीं मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रखंड से लेकर जिले के पुलिस-प्रशासन एलर्ट है. यहां तक सोमवार के देर शाम नालंदा डीएम कुंदन कुमार व डीडीसी श्रीकांत कुंडलीक खांडेकर, एसडीएम काजले वैभव नितिन, डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल समेत तमाम पुलिस-प्रशासन कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जायज़ा लिया. इस दौरान विभिन्न दिशानिर्देश भी दिया. वहीं बीडीओ डॉ पंकज कुमार ने बताया कि करिब साढ़े तीन बजे शाम में सीएम का आगमन संभावित है. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष रविकांत कुमार, सीओ पुजा कुमारी, नपं के ईओ सौरभ सुमन समेत स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है