बरबीघा से महागठबंधन प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं
बरबीघा विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी की घोषणा अब तक नहीं होने से अटकलों का बाजार तेजी से गरमाने लगा है .
शेखपुरा .बरबीघा विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी की घोषणा अब तक नहीं होने से अटकलों का बाजार तेजी से गरमाने लगा है .ऐसे में कई तरह की अफवाहें भी लगातार सामने आ रही है. हालांकि, लोगों द्वारा लगाई जा रही अटकलें को देखा जाए तो बरबीघा से एक तरफ जहां कांग्रेस के टिकट से त्रिशूलधारी सिंह के चुनावी मैदान में उतरने की चर्चा जोरों पर है, तो वहीं दूसरी तरफ उनके पुत्र रौशन सिंह के अलावे बरबीघा से ही पूर्व विधायक रह चुके गजानन्द शाही के भी कांग्रेस टिकट पर बरबीघा से चुनावी मैदान में उतरने की संभावना कई लोगों द्वारा जताई जा रही है. इन तीनों प्रत्याशियों के अलावे कई लोग यह भी संभावना जता रहे हैं कि इस बार बरबीघा से निवर्तमान विधायक सुदर्शन कुमार को जदयू ने टिकट नहीं दिया है. ऐसे में वे कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतर सकते हैं. जदयू के टिकट पर जीत विधायक बनने से पहले वह कांग्रेस के टिकट पर ही बरबीघा से पहली बार विधायक बने थे. उनके दादा स्वर्गीय राजो सिंह कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे कई बार विधायक बने और सांसद भी रहे. सुदर्शन के माता-पिता भी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक बने थे. ऐसे में कई लोगों के द्वारा यह संभावना जता रहे हैं कि कांग्रेस से उन्हें टिकट दिया जा सकता है. बहरहाल जब तक महागठबंधन द्वारा बरबीघा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी की घोषणा नहीं होती है तब तक अटकलों का बाजार गरमाता ही जा रहा है. उधर मात्र 16 और 17 अक्टूबर की तारीख ही नामाकंन का समय बचा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
