कुंड क्षेत्र को संवारने उतरा प्रशासन, अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

पर्यटक शहर राजगीर के कुंड क्षेत्र को स्वच्छ, सुंदर और सुगम बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त अभियान चलाया.

By AMLESH PRASAD | December 16, 2025 10:38 PM

राजगीर. पर्यटक शहर राजगीर के कुंड क्षेत्र को स्वच्छ, सुंदर और सुगम बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त अभियान चलाया. नगर परिषद प्रबंधक सुजीत कुमार के नेतृत्व में कुंड क्षेत्र में अतिक्रमण मुक्त अभियान के तहत सड़क किनारे अवैध रूप से लगाये गये ठेला, झुग्गी-झोपड़ी और अस्थायी दुकानों को हटाया गया. इस दौरान सड़क पर करकट, चूल्हा और अन्य अव्यवस्थित सामग्री रखकर अतिक्रमण करने वालों पर बुलडोजर चलाया गया. इससे क्षेत्र में आवागमन को बाधित करने वाले अवरोध दूर किये गये. प्रशासनिक कार्रवाई के बीच कुछ स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण हटाओ टीम पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप भी लगाया. उनका कहना था कि कुछ दुकानदारों के चूल्हे और करकट नहीं हटाए गए, जबकि अन्य पर सख्त कार्रवाई की गयी. इस पर सिटी मैनेजर सुजीत कुमार ने स्वीकार किया कि शहर के कई हिस्सों में सड़क किनारे बांस-बल्ला लगाकर अस्थायी दुकानें बना ली गयी हैं, जिससे न केवल लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है, बल्कि सड़कें संकीर्ण हो रही हैं. शहर की सुंदरता भी प्रभावित हो रही है।उन्होंने बताया कि पटेल चौक, छबिलापुर मोड़, कुंड क्षेत्र, थाना गेट, टेलीफोन एक्सचेंज के आसपास और कॉलेज रोड पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण की समस्या है. इसे चरणबद्ध तरीके से हटाया जा रहा है. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार ने स्पष्ट कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा. सड़क किनारे झुग्गी-झोपड़ी बनाने और अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इस अभियान में सिटी मैनेजर सुजीत कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी मनीष कुमार, सफाई निरीक्षक शिव शंकर यादव, विद्युत मिस्त्री गणपत यादव सहित मनोज, मंटू, सन्नी, सचिन और अन्य कर्मी मौजूद थे. प्रशासन ने सख्त हिदायत दी कि भविष्य में सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है