अवैध संबंध का विरोध करने कर विवाहिता की गला दबाकर हत्या के बाद शव को फंदे से लटकाया

दीपनगर थाना क्षेत्र के गंगा बिगहा गांव में अवैध संबंध का विरोध करने पर ससुराल वालों ने विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसके शव को फंदे से लटका दिया ताकि घटना आत्महत्या प्रतीत हो.

By AMLESH PRASAD | August 7, 2025 10:19 PM

बिहारशरीफ. दीपनगर थाना क्षेत्र के गंगा बिगहा गांव में अवैध संबंध का विरोध करने पर ससुराल वालों ने विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसके शव को फंदे से लटका दिया ताकि घटना आत्महत्या प्रतीत हो. मृतका गोविंद कुमार की 22 वर्षीया पत्नी सुषमा कुमारी है. उसकी शादी 2022 में हुई थी. चंडी थाना क्षेत्र के हसनी गांव निवासी मृतका के भाई का आरोप है कि पति का किसी अन्य महिला से अवैध संबंध था. इसका जब-जब वह विरोध करती थी तब वह दहेज की मांग करने लगता था. बच्ची के जन्म लेने के बाद ससुराल वाले उसे पर और सितम ढाने लगे. रात दोनों के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद पति ने बेल्ट और डंडे से सुषमा की बेरहमी से पिटाई की और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. सूचना मिलने पर मायके वाले जब उसका ससुराल पहुंचे तो देखा कि कमरे में बेड पर बेल्ट, डंडा और दो धारदार चाकू पड़े हुए थे. मृतका के दो छोटे बच्चे हैं जिसमें डेढ़ साल की बेटी तन्नू कुमारी और नौ महीने का बेटा तेजस कुमार है. दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया क्या है. पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गयी है. आवेदन मिलने पर अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी. इधर, इस घटना के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया है़ परिजनों ने बताया कि ऐसी अप्रिय घटना की उम्मीद नहीं थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है