लापता युवक का तालाब से मिला शव
बिहार शरीफ में तीन दिन से लापता युवक का शव रेलवे स्टेशन के समीप स्थित एक तालाब से बरामद किया गया है.
बिहारशरीफ. बिहार शरीफ में तीन दिन से लापता युवक का शव रेलवे स्टेशन के समीप स्थित एक तालाब से बरामद किया गया है. मृतक की पहचान अस्थावां थाना क्षेत्र के निजामपुरा गांव निवासी संजय यादव के 27 वर्षीय पुत्र रामपाल कुमार के रूप में की गई है. वह एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत था. उसकी शादी हो चुकी थी और एक बच्चा भी है. रामपाल के पिता संजय यादव ने बताया कि उनका बेटा तीन दिन पहले किसी कार्य से बिहार शरीफ गया था, जिसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा था. परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे. शुक्रवार को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के समीप स्थित एक तालाब में उसका शव पाया गया है. परिजनों के मुताबिक, संभवतः शौच के बाद हाथ धोने के दौरान उसका पैर फिसल गया होगा और वह गहरे पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. बिहार थाना अध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ के मॉडल अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने बताया कि शव सिर के बल पानी में डूबा हुआ मिला, जिससे प्रथम दृष्टया यह हादसा प्रतीत हो रहा है. फोरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है और सभी बिंदुओं पर गहन जांच की जा रही है, ताकि किसी प्रकार की साजिश या संदेह को भी खारिज या पुष्टि किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
