पचौरा गांव से किसान का शव बरामद

हरनौत थाना क्षेत्र के पचौरा गांव में गुरुवार देर रात एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां 45 वर्षीय किसान राजनंदन कुमार की संदिग्ध हालत में मौत हो गई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 12, 2025 9:30 PM

बिहारशरीफ. हरनौत थाना क्षेत्र के पचौरा गांव में गुरुवार देर रात एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां 45 वर्षीय किसान राजनंदन कुमार की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. खेत से बरामद उनका शव पूरे गांव में दहशत और सवाल खड़े कर रहा है. परिवार का आरोप है कि किसान की बेरहमी से हत्या की गई है. भाई संतोष कुमार के मुताबिक, गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे राजनंदन खेत देखने निकले थे लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटे. जब फोन पर संपर्क नहीं हुआ तो खोजबीन शुरू की गई. इसी दौरान राहगीरों ने खेत में मोबाइल की घंटी बजती सुनी. पास जाकर देखा तो किसान का शव पड़ा था. परिजनों का दावा है कि किसान की हत्या कर उसे खेत में फेंक दिया गया. शव देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सीने पर चढ़कर किसी ने वार किया हो. दोनों हाथ जले हुए मिले हैं. पास ही एक चप्पल भी पड़ा था. मृतक राजनंदन का एक बेटा और एक बेटी है. परिवार खेती-बाड़ी करके ही अपना गुजर-बसर करता था. सूचना मिलते ही सदर डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल भेजा गया. डॉग स्क्वॉड भी बुलाया गया है. डीएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला करेंट से मौत का लग रहा है, क्योंकि हाथ पर जलने के निशान पाए गए हैं. हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है. लोग मान रहे हैं कि किसान की योजनाबद्ध हत्या की गई है. वहीं पुलिस की शुरुआती जांच से अलग-अलग तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है