रामविलास पासवान की मनायी गयी जयंती
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष इमाम गजाली के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री स्व रामविलास पासवान की 79वीं जयंती मनाई गई.
शेखपुरा. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष इमाम गजाली के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री स्व रामविलास पासवान की 79वीं जयंती मनाई गई.इस मौके पर लोजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि रामविलास पासवान हमेशा समाज के वंचित कमजोर वर्ग की लड़ाई जीवन पर्यन्त लड़ते रहे.उन्हें एक सच्चे नेता के रूप में हमेशा याद किया जायगा. वह भारत सरकार के मंत्रिमंडल में विभिन्न पदो को सुशोभित करते हुए अपने काम के बदौलत देश में संचार क्रान्ति लाने का काम किया.केंद्र में चाहे उन्हें कोई भी विभाग सौंपा गया सभी में वह बेहतर कार्य किया.कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं ने लोजपा के संस्थापक स्व रामविलास पासवान की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया.इस मौके पर विजय पासवान सहित बड़ी संख्यां में कार्यकर्ता गण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
