पीएम आवास योजना के लाभुकों को मिली चाबी
बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बिहारशरीफ प्रखंड़ कार्यालय परिसर में गरीबों के विकास के लिये सरकार के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने का काम किया.
बिहारशरीफ. बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बिहारशरीफ प्रखंड़ कार्यालय परिसर में गरीबों के विकास के लिये सरकार के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने का काम किया. मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पांच लाभुकों को घर की चाबी और 11 को घर की स्वीकृति प्रदान की. साथ हीं समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत 16 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, स्टिक 5, श्रवण यंत्र 1, व्हील चेयर 2 वितरण किया. इस मौके पर उन्होने कहा कि हर गरीब को पक्का मकान देने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार कार्य कर रही है. राज्य सरकार दिव्यांगजनों को समाज के मुख्य धारा में जोड़ने के लिए कार्य कर रही है. यह पहल दिव्यांगजनों के आत्मविश्वास को बढ़ाने में सहायक होगा. बिहार सरकार दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है. इस मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार, बिहारशरीफ जदयू गुलरेज अंसारी, प्रवक्ता डॉ धनंजय कुमार देव, प्रखंड अध्यक्ष संजय कुशवाहा, नवीन राउत, जयन्त शर्मा, धनंजय मुखिया, प्रमोद मुखिया, विश्वास सिंह, प्रदीप मुखिया, युगल किशोर प्रसाद, मनोज यादव, मन्टू कुशवाहा, राजू साव सकलदीप प्रसाद, रंजीत सिंह, बब्लू सिंह, संजय राम, उपेन्द्र दिलवाला, आकाश कुमार काजल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
