बीडीओ ने सेक्टर पदाधिकारियों के साथ की बैठक
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अमर कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई.
हिलसा. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अमर कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें हिलसा प्रखंड के सभी सेक्टर पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में बीडीओ ने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराना हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने सभी सेक्टर पदाधिकारियों को नजरी नक्शा के अनुसार सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, शौचालय, बिजली, रैम्प, शेड और चाहरदिवारी की स्थिति की रिपोर्ट देने को कहा गया. संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों की पहचान, 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं एवं दिव्यांगों की सुविधा, रूट चार्ट और अन्य निर्वाचन तैयारियों पर भी विस्तार से चर्चा की गई. बीडीओ ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर कुमार, थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार समेत सभी सेक्टर पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
