बिहारशरीफ. हरनौत में विद्या की देवी मां सरस्वती का त्योहार बसंत पंचमी को लेकर लोगों में उत्साह नजर आ रहा है. माता सरस्वती को विद्या की देवी कहा जाता है. इसको लेकर विभिन्न स्कूलों, कोचिंग संस्थानों के साथ-साथ विभिन्न टोले-मुहल्ले में में पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. वृहस्पतिवार को लोग प्रतिमाओं को मूर्तिकार के यहां से मूर्ति को ठेले, ई-रिक्सा, जुगाड गाड़ी ( झड़झडिया) समेत अन्य वाहनों से लेकर देर रात ले जाते दिखाई दी. जिसे पूजा-पंडाल में मूर्ती को रखकर आकृषक तरिके से सजावट की गई है. पुरा क्षेत्र में भक्तिमय का माहौल है. उधर प्रखंड क्षेत्र में सरस्वती पूजा को शांति, सौहार्द और भाईचारे के माहौल में संपन्न कराने को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया. बृहस्पतिवार को बीडीओ डॉ पंकज कुमार ने प्रखंड मुख्यालय पर इसको लेकर पदाधिकारियों के संग बैठक की. जिसमें विभिन्न दिशि-निर्देश दी. वहीं सीओ पूजा कुमारी ने बताया कि अंचल क्षेत्र में प्रमुख 120 जगहों पर पुजा पाठ होगी. जिसमें कई जगहों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. उधर हरनौत थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मुकेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. जो हरनौत बाजार के विभिन्न मार्गों समेत थाना क्षेत्र के अन्य गांवों से होकर गुजरा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
