सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की अब चेहरे से बनेगी उपस्थिति
जिले के सरकारी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों का टेबलेट के माध्यम से दैनिक उपस्थिति दर्ज कराई जायेगी.
बिहारशरीफ. जिले के सरकारी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों का टेबलेट के माध्यम से दैनिक उपस्थिति दर्ज कराई जायेगी. उक्त आशय की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी आनंद विजय ने दी. उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देशानुसार राज्य के सभी सरकारी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों का टेबलेट के माध्यम से फैसियल रिकॉग्निशन बेस्ड ऑथेंटिकेशन सिस्टम के माध्यम से दैनिक उपस्थिति दर्ज कराई जाएगी. इसके लिए इनर्टोलैब आईटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड एजेन्सी को चयनित किया गया है. एजेन्सी के द्वारा राज्य के छह जिलों क्रमशः पटना, नालंदा, वैशाली, जहानाबाद, सारण एवं भोजपुर के 05-05 विद्यालयों में कक्षा 03 में अध्ययनरत विद्यार्थियों का टैबलेट के माध्यम से ऑनलाइन दैनिक उपस्थिति दर्ज कराने के लिए पायलट किया गया है. वर्तमान में एजेन्सी के माध्यम से राज्य के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों का फैसियल रिकॉग्निशन बेस्ड ऑथेंटिकेशन सिस्टम अन्तर्गत टेबलेट के माध्यम से दैनिक उपस्थिति दर्ज कराने के लिए अग्रेतर कार्रवाई प्रारंभ किया जायेगा. इसके लिए विगत दिनों राज्य स्तर पर एजेन्सी के साथ सीएसएम टेक्नोलॉजी के प्रतिनिधियों की विमर्श बैठक में सभी सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की टैबलेट के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराने के लिए तैयारी की गई है. डीपीओ की अध्यक्षता में कार्य करेगी समिति:- जिला स्तर पर इस कार्य के लिए नोडल पदाधिकारी के रूप में एसएसए के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को नामित किया गया है. टेबलेट के माध्यम से दैनिक उपस्थिति दर्ज कराने की कार्रवाई के अनुश्रवण के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया जायेगा. उक्त समिति में जिला एमआईएस प्रभारी, जिला गुणवत्ता शिक्षा समन्वयक, जिला ई-शिक्षाकोष दल तथा अन्य को शामिल किया जाएगा. उन्होंने एजेन्सी को ससमय प्रशिक्षण संबंधी कार्य पूर्ण कराने के लिए आवश्यक सहयोग देने का निर्देश दिया है. एजेन्सी उपलब्ध करायेगी तकनीकि कर्मियों की सेवा:- जिला, प्रखंड एवं विद्यालय स्तर पर समन्वय के लिए एजेंसी के द्वारा 09 तकनीकि कार्मिकों की सेवा प्रमंडल स्तर पर उपलब्ध करायी जाएगी. उक्त तकनीकि कार्मिक के द्वारा प्रमंडल के सभी जिलों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सभी सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की दैनिक उपस्थिति दर्ज कराने की कार्रवाई प्रारंभ कराने का कार्य पूर्ण कराई जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
