biharsharif news : राजगीर में हीरो एशिया कप का आयोजन बिहार के बदलते स्वरूप का प्रतीक : मैथिली ठाकुर
biharsharif news : मैथिली ठाकुर ने भारतीय टीम को दी जीत की शुभकामनाएं
राजगीर. ””आज मिथिला (मगध) नगरिया निहाल सखिया, आठो देशवा में भारत कमाल सखिया.”” इसी भाव के साथ लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने हीरो एशिया कप 2025 के आयोजन पर अपनी खुशी और गर्व साझा किया है. उन्होंने कहा है कि यह पूरे बिहार और भारत के लिए ऐतिहासिक क्षण है, क्योंकि पहली बार प्रतिष्ठित एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट बिहार के राजगीर खेल परिसर में आयोजित होने जा रहा है. इस प्रतियोगिता में आठ देशों की टीमें भाग ले रही हैं, जो न केवल खेल बल्कि सांस्कृतिक और राष्ट्रीय गौरव का उत्सव है. मैथिली ठाकुर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं खेल विभाग को इस आयोजन की पहल और तैयारी के लिए हृदय से बधाई दी है. उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में बिहार सरकार ने खेल के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं. ””””मेडल लाओ, नौकरी पाओ”””” योजना, खेल सम्मान समारोह, छात्रवृत्ति कार्यक्रम और पंचायत स्तर पर खेल क्लबों की स्थापना जैसे प्रयासों ने ग्रामीण और शहरी युवाओं में खेल संस्कृति को नयी ऊर्जा प्रदान की है. यह दिखाता है कि बिहार अब सिर्फ शिक्षा और संस्कृति की भूमि नहीं, बल्कि खेलों का उभरता हुआ केंद्र भी बन रहा है. राजगीर जैसे ऐतिहासिक, आध्यात्मिक और पर्यटक स्थल पर यह अंतरराष्ट्रीय आयोजन होना पूरे क्षेत्र की पहचान और संभावनाओं को भी बढ़ायेगा. इससे न केवल स्थानीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि खेल पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिहार की छवि सकारात्मक रूप से स्थापित होगी. मैथिली ठाकुर ने विशेष रूप से भारतीय हॉकी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि हम सबकी प्रार्थनाएं और आशीर्वाद आपके साथ है. आप अवश्य विजय हासिल करेंगे और भारत का मान बढ़ायेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि भाईचारे, अनुशासन और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है. हीरो एशिया कप 2025 केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि बदलते बिहार की नयी पहचान है. यह आयोजन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा और दिखायेगा कि अवसर मिलने पर बिहार भी विश्व स्तर पर कमाल कर सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
