निरपुर व धरहरा पंचायत में पहुंचा कृषि ज्ञान वाहन

सिलाव प्रखंड के निरपुर एवं धरहरा पंचायत मे बुधवार को कृषि ज्ञान पहुंचा जहां ज्ञान वाहन के ओडियो वीडियो फिल्म की सराहना ग्रामीण कृषको के द्वारा की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 10:22 PM

सिलाव. सिलाव प्रखंड के निरपुर एवं धरहरा पंचायत मे बुधवार को कृषि ज्ञान पहुंचा जहां ज्ञान वाहन के ओडियो वीडियो फिल्म की सराहना ग्रामीण कृषको के द्वारा की गई. साथ ही प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रोहित कुमार पांडेय, कृषि समन्वयक कुमार शारंगधर एवं स्थानीय किसान सलाहकार के द्वारा गरमा योजना की जानकारी भी उपलबध कराई गयी एवं इचछुक किसानो को ऑनलाइन आवेदन भी कराया गया. नवनियुक्त प्रखंड कृषि पदाधिकारी नेहा ने भी कार्यक्रम में शामिल होकर कृषि विभाग की योजनाओं को जाना एवं प्रसार कार्यक्रम समझा. ग्रामीण महिलाओं की मांग के अनुसार बकरी पालन से सम्बन्धित चलचित्र को विशेष तौर पर दिखाया गया. किसानो के द्वारा बताया गया कि यह विभाग के द्वारा उठाया गया बेहतरीन कदम है. इससे हम किसानो को अपने घर मे योजना एवं आधुनिक पहलुओं की जानकारी मिल पा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है