कंपनी व ग्राहक के बीच अभिकर्ता महत्वपूर्ण कड़ी : जितेंद्र

कंपनी एवं ग्राहक के बीच अभिकर्ता ही महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं. इसलिये ग्राहक के साथ अपने अभिकर्ताओं के हितों का भी कंपनी ख्याल रखती है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 5, 2025 9:15 PM

बिहारशरीफ. कंपनी एवं ग्राहक के बीच अभिकर्ता ही महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं. इसलिये ग्राहक के साथ अपने अभिकर्ताओं के हितों का भी कंपनी ख्याल रखती है. यह बातें शुक्रवार को नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेउ के बिहारशरीफ ब्रांच के सीनियर मैनेजर जितेंद्र कुमार ने कही. दरअसल वे ब्रांच कार्यालय में कंपनी के 120 वें स्थापना दिवस समारोह का केक काटकर शुभारंभ कर रहे थे. मौके पर सीनियर ब्रांच मैनेजर जितेंद्र कुमार ने कहा कि नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड भारत की सबसे पुरानी सामान्य बीमा कंपनी है, जिसकी स्थापना 1906 में कोलकाता में हुई थी जबकि इसका राष्ट्रीयकरण 1972 में हुआ था. यह भारत के सभी राज्यों में मौजूद है, जिसके 2000 से ज़्यादा शाखाएं और देशभर में फैला एक बड़ा नेटवर्क है, जो मोटर, स्वास्थ्य, अग्नि आदि जैसे सामान्य बीमा उत्पाद प्रदान करती है. इस अवसर पर सहायक ब्रांच मैनेजर कविता कुमारी, सर्वेयर अरविंद कुमार, अभिकर्ता प्रदीप कुमार, रणजीत सिंह, मनोज कुमार, बीडी प्रसाद, निरंजन कुमार, रविकांत कुमार, ओममंत्र कुमार, अभिशेक कुमार, सुब्रतो राय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है