आपदा के बाद नुकसान का आकलन में जुटा प्रशासन
गुरुवार को आई भीषण आंधी और बारिश के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है.
बिहारशरीफ. गुरुवार को आई भीषण आंधी और बारिश के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है. शुक्रवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की टीमें विभिन्न घटनास्थलों का दौरा कर नुकसान का आकलन करने में जुटी रहीं. जिले के लगभग सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. आंधी के तुरंत बाद ही प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंच गई थीं. हालांकि, कई अधिकारियों और कर्मचारियों के आवास व कार्यालय भी इस आपदा से प्रभावित हुए हैं. इसके बावजूद, वे आम नागरिकों के साथ-साथ अपने परिवारों की सुरक्षा की जानकारी जुटाने में लगे हुए हैं. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, रबी की फसल, सब्जी-फल के बाग, दुकानदारों के गोदाम, सोलर पैनल और करकट शेड को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है. कई पुराने और जर्जर मकानों की दीवारें ढह गई हैं, जबकि मनरेगा के तहत लगाए गए हजारों पेड़-पौधे भी नष्ट हो गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि पूरी तरह से नुकसान का आकलन करने में एक से दो सप्ताह का समय लग सकता है. जिला प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को नुकसान का ब्यौरा तैयार करने के निर्देश दिए हैं. कृषि, नगर निकाय, बिजली और आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी मिलकर क्षति का आकलन कर रहे हैं. साथ ही, प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने और पीड़ितों को राहत देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने आम जनता से धैर्य बनाए रखने और प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
