टेंट संचालक चार दिनों से लापता, थाने का घेराव
सोहसराय थाना क्षेत्र के श्रृंगारहाट मोहल्ले के टेंट संचालक भोसु यादव पिछले 25 नवंबर से रहस्यमयी तरीके से लापता है.
बिहारशरीफ. सोहसराय थाना क्षेत्र के श्रृंगारहाट मोहल्ले के टेंट संचालक भोसु यादव पिछले 25 नवंबर से रहस्यमयी तरीके से लापता है. परिजनों के अनुसार, भोसु यादव 25 नवंबर की दोपहर करीब 12:30 बजे घर से निकले थे, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटे. उसी दिन परिजनों ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन भी दिया था, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने कई दिनों तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. पुलिस की उदासीनता से क्षुब्ध परिजनों ने गुरुवार को सोहसराय थाना का घेराव कर त्वरित कार्रवाई की मांग की. परिजनों का कहना है कि भोसु यादव की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, जिससे अब वे अनहोनी या अपहरण की आशंका जता रहे हैं. स्थानीय लोगों ने भी बढ़ते अपराध और पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाए हैं. मामले की गंभीरता बढ़ने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने में जुट गई है. प्रशासन पर अब लापता टेंट संचालक का सुराग जल्द से जल्द लगाने का दबाव बढ़ गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
