अस्थाई दुकानदार 10 दिसंबर तक तय जगह पर चले जाएं

शहर के हॉस्पीटल मोड़ पर ठेला एवं अस्थाई दुकानदार चलाने वाले दुकानदार स्चेच्छा से 10 दिसंबर तक रामचंद्रपुर नाला रोड मार्ग पर चलें जाएं

बिहारशरीफ. शहर के हॉस्पीटल मोड़ पर ठेला एवं अस्थाई दुकानदार चलाने वाले दुकानदार स्चेच्छा से 10 दिसंबर तक रामचंद्रपुर नाला रोड मार्ग पर चलें जाएं और वहीं अपना दुकान लगाये़ नगर आयुक्त् दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि इस आशय से संबंधित एक नोटिस जारी कर दिया गया है. अगर इस नोटिस केे प्रचार प्रसार के बाद भी कोई ठेला एवं अस्थाई दुकानदार नगर निगम के निर्देश की अवहेलना करते हैं तो ऐसे दुकानदारों के विरूद्ध नगरपालिका एक्ट की सुसंगत धारा के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. उप नगर आयुक्त शम्स रजा ने बताया कि हॉस्पिटल मोड़ शहर के मुख्य चौराहों में से एक है एवं हर समय भीड़-भाड़ की स्थिति बनी रहती है. वर्तमान में उक्त स्थल पर कई ठेले एवं अस्थाई दुकान लगाए जाते हैं जिस से आपातकाल की स्थिति यथा एम्बुलेंस या फायर ट्रक का परिचालन तथा यातायात बाधित होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता और यह स्थिति आए दिन उत्पन्न भी होती है. पास में ही सदर अस्पताल, टाउन हॉल, श्रम कल्याण मैदान एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यालय तथा इंफ्रास्ट्रक्चर स्थित हैं. अतिक्रमणमुक्त बिहारशरीफ की दिशा में वर्तमान में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत हॉस्पिटल मोड़ पर स्थित सभी ठेला संचालकों, फास्ट फूड विक्रेताओं एवं दुकानदारों इत्यादि को सूचित किया गया है कि सभी ठेला एवं अस्थाई दुकानदार 10 दिसंबर तक नाला रोड एवं आनंद मार्ग पर चले जाएं एवं वर्तमान स्थान को खाली कर दें. नाला रोड एवं आनंद मार्ग पर सड़क रेखा के पीछे सभी ठेला आदि अपना व्यवसायिक गतिविधि नियमानुसार कर सकते हैं. हॉस्पिटल मोड़ पर स्थित फ़ास्ट फ़ूड आउटलेट्स एवं विक्रेता संध्या 7 बजे के उपरांत अपना आउटलेट्स लगा सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि यातायात बाधित ना हो. उक्त फ़ास्ट फूड आउटलेट्स एवं विक्रेता साफ़ सफ़ाई का अवश्य ध्यान रखेंगे एवं अपना अपना डस्टबिन रखेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SANTOSH KUMAR SINGH

SANTOSH KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >