बिहार अधिकार यात्रा पर 16 को हिलसा आयेंगे तेजस्वी

राजद के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 16 सितंबर को बिहार अधिकार यात्रा के दौरान हिलसा पहुंचेंगे.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 14, 2025 9:12 PM

हिलसा. राजद के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 16 सितंबर को बिहार अधिकार यात्रा के दौरान हिलसा पहुंचेंगे. इसकी जानकारी राजद के प्रदेश प्रवक्ता और हिलसा के पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव ने रविवार को प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि तेजस्वी यादव जहानाबाद, घोसी, एकंगरसराय के रास्ते से हिलसा विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेंगे और हिलसा बस स्टैंड के समीप जनसभा को संबोधित करेंगे. शक्ति सिंह यादव ने कहा कि उनके आगमन पर मीना बाजार, लोहण्डा, डीयावां सहित विभिन्न स्थानों पर लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार परिवर्तन की दिशा में पूरी तरह तैयार है और हिलसा क्षेत्र भी इस बदलाव के लिए तैयार है. उन्होंने बताया कि राज्य की 60 प्रतिशत आबादी युवा है, जिनकी उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच है. यह तथ्य सरकार के आंकड़े भी बताते हैं. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ सरकार बनाना नहीं, बिहार को विकसित बनाना है. 16 सितंबर को तेजस्वी यादव के आगमन से हिलसा में विकास की नई ऊर्जा का संचार होगा. यदि नई सरकार बनेगी तो हिलसा में बड़े विकास कार्य होंगे. बिहार अधिकार यात्रा की तैयारियों में हिलसा विधानसभा क्षेत्र के चारों प्रखंड अध्यक्ष सक्रिय रूप से लगे हुए हैं. इस मौके पर नवल यादव, मो. परवेज आलम, पंकज कुमार, सोनू यादव सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है