मखदूम तालाब से किशोर का शव बरामद
बुधवार की सुबह एक किशोर का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मामला बिहार थाना क्षेत्र के बड़ी दरगाह स्थित मखदूम तालाब का है. मृतक की पहचान बिहार थाना क्षेत्र के बनौलीया निवासी स्व.मो.रजाक का (15) वर्षीय पुत्र मो.रेहान के रुप में की गई है.
बिहारशरीफ. बुधवार की सुबह एक किशोर का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मामला बिहार थाना क्षेत्र के बड़ी दरगाह स्थित मखदूम तालाब का है. मृतक की पहचान बिहार थाना क्षेत्र के बनौलीया निवासी स्व.मो.रजाक का (15) वर्षीय पुत्र मो.रेहान के रुप में की गई है. घटना के संबंध में मृतक के परिजन ने बताया कि ईद के दिन से ही मो.रेहान लापता था. वह घर से यह बोलकर निकला था की घूमने जा रहे हैं. बड़ी दरगाह में रहने वाले एक रिश्तेदार ने फोन कर बताया कि एक बच्चा तालाब में डूबा हुआ है जो देखने से रेहान प्रतीत हो रहा है. जिसके बाद व्हाट्सएप के जरिए रेहान का फोटो आया और उसकी पहचान की गई. परिजन आशंका व्यक्त कर रहें हैं कि हाथ पैर धोने के दौरान सीढ़ी पर काई की वजह से पैर फिसल गया होगा और गहरे पानी मे चले जाने के कारण डूबकर उसकी मौत हो गई. दरअसल बड़ी दरगाह के पास चिरागा मेला लगा हुआ है.परिजन आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि वह मेला घूमने के लिए आया होगा. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह जब आसपास के लोग मखदूम तालाब के पास पहुंचे तो एक किशोर का शव पानी में छहलाया हुआ था. जिसके बाद इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई और उसकी पहचान स्थापित की गई. वहीँ इस मामले में बिहार थाना अध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया. परिजन तालाब में डूबने से मौत की आशंका व्यक्त कर रहे हैं. आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस पूरे मामलें की जांच में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
